Gurugram News : पीएम स्वनिधि भी सम्मान भी पखवाड़े के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेंगे अधिक लाभ

0
138
Street vendors will get more benefits under PM Swanidhi Bhi Samman Bhi Pakhwada
मानेसर नगर निगम में पीएम स्वनिधि भी सम्मान भी पखवाड़े के तहत बैठक लेतीं निगमायुक्त रेनू सोगन।
  • पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को अन्य विभागों की सरकारी योजना का लाभ दिलवाने के आयोजित किए जाएंगे शिविर
  • मंगलवार से मानेसर नगर निगम के विभिन्न गांवों में आयोजित होंगे शिविर

(Gurugram News) गुरुग्राम। नगर निगम मानेसर की आयुक्त रेनू सोगन ने कहा कि पीएम स्वनिधि भी सम्मान भी पखवाड़े में लाभार्थी स्ट्रीट वेंडर्स को अन्य विभागों की सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना ही नगर निगम की प्राथमिकता है। नगर निगम की ओर से विभिन्न सरकारी विभागों के साथ मिलकर विभिन्न गांवों में कैंप आयोजित किए जाएंगे। आयुक्त सोमवार को पखवाड़े संबंधी बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

पीएम स्वनिधि योजना के तहत जिन बैंकों ने लाभार्थियों को लोन नहीं दिया है या उनके आवेदन को अस्वीकार कर दिया है

आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इन कैंपों में आने वाले लाभार्थियों को प्रत्येक सरकारी योजना के तहत पंजीकृत करना विभागों की जिम्मेदारी है। यहां आने वाले सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में मिलना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेने वाले लाभार्थी का किसी भी सूरत में इन योजनाओं का लाभ होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि जो योजना गरीब तबके के लोगों के लिए लागू की गई है, उन्हें योजना का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत जिन बैंकों ने लाभार्थियों को लोन नहीं दिया है या उनके आवेदन को अस्वीकार कर दिया है।

बैंक अधिकारी उन्हें समय अनुसार लोन देने का काम करें। आयुक्त ने नगर निगम के नगर परियोजना अधिकारी महेंद्र कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि गांवों में आयोजित होने वाले पखवाड़े में एक वैल्कम डेस्क जरूर लगा होना चाहिए। इस वेल्कम डेस्क पर ही आवेदक के सभी जरूरी दस्तावेज जांच के बाद ही उन्हें अलग-अलग विभागों के स्टॉल पर भेजें। महेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद से ही कैंप आयोजित किए जा चुके हैं।

सोमवार को गांव झुंड सराय, मंगलवार को भांगरौला, बुधवार को गांव गढी हरसरू, गुरुवार को गांव हयातपुर, शुक्रवार को गांव अलीयर, शनिवार को गांव ढाणा, अगले सप्ताह सोमवार को गांव मानेसर, मंगलवार को गांव खोह, बुधवार को नाहरपुर कासन, गुरुवार को गांव कासन, शुक्रवार को गांव बांसकुसला और दिसंबर महीने के पहले सोमवार को गांव नखड़ौला में कैंप लगाए जाएंगे। यह कैंप प्रत्येक कार्य िदवस पर सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : Gurugram News : अनुसूचित जाति आरक्षण में वर्गीकरण संविधान की मूल भावना के विरुद्ध: सुखबीर तंवर