(Gurugram News) गुरुग्राम। जागरूक भारत चैरिटेबल ट्रस्ट ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नयागांव के विद्यार्थियों को निशुल्क ड्राइंग शीट, रंग, पेन, पेंसिल, रबर, शॉपनर, फेविकोल, चार्ट पेपर आदि सामग्री का पूरा सेट वितरित किया। विद्यार्थियों में सर्जनात्मकता कौशल को विकसित करने के लिये यह सामग्री दी गई।

यह सामग्री विद्यालय मिड्ल हेड मिस्टर्स किरण एवं मुख्य शिक्षक विनोद ठाकरान एवं उपस्थित में अध्यापकों से विद्यार्थियों को वितरित की गई। ट्रस्ट के कार्यों का नेतृत्व कर रहे अध्यापक वेद प्रकाश ने बताया कि ट्रस्ट का यही उद्देश्य है कि प्रत्येक विद्यार्थी का सर्जनात्मकता का कौशल सामग्री के अभाव में पीछे न छूट जाए। इसलिए ट्रस्ट की तरफ से विद्यार्थियों को इस तरह की लेखन एवं ड्राइंग सामग्री वितरित की जा रही हैं। इस अवसर पर ट्रस्ट की तरफ से गोवर्धन कुंज प्रधान प्रीतम शर्मा, विजय मारुति मयूर कुंज, सुनील मिश्रा एवं सभी अध्यापक उपस्थित रहें।