(Gurugram News) गुरुग्राम। हरियाणा प्रदेश में मनाए जा रहे सहकारिता सप्ताह का समापन समारोह 21 नवंबर को गुरुग्राम के लेजर वैली मैदान में आयोजित किया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को डीसी अजय कुमार ने अधिकारियों के साथ लेजर वैली मैदान का दौरा किया तथा प्रबंधों को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
लेजर वैली मैदान का निरीक्षण करते हुए डीसी अजय कुमार ने बताया कि सहकारिता क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए 14 से 21 नवंबर तक प्रदेश में सहकारिता सप्ताह मनाया जा रहा है।
जिसका समापन कार्यक्रम 21 नवंबर को लेजर वैली मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। उनके साथ प्रदेश के सहकारिता व पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। सहकारिता सप्ताह के समापन समारोह में राज्य के सभी जिलों से कॉपरेटिव सोसायटीज के प्रबंध समिति सदस्य, कर्मचारी व अधिकारी आएंगे। कार्यक्रम को लेकर 16 नवंबर को लघु सचिवालय में हरियाणा सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल की अध्यक्षता में अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि लेजर वैली मैदान में विशाल पांडाल लगाया जाएगा।
समारोह में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा यहां पुलिस सुरक्षा के बंदोबस्त किए जाएंगे।डीसी ने कहा कि सहकारिता समारोह में आने वाले लोगों के लिए पेयजल व शौचालय आदि का उचित प्रबंध होना चाहिए। पांडाल में मुख्य समारोह के लिए मंच बनाया जाएगा तथा आगंतुकों के लिए कुर्सियों की व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर एडीसी हितेश कुमार मीणा, एसडीएम बादशाहपुर अंकित कुमार चौकसे, डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज, डीसीपी मयंक गुप्ता, एसडीएम रविंद्र कुमार व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा जनता ने विधानसभा चुनाव में फोड़ दिया: मोहन लाल बड़ौली
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…
प्रदेश के 16 जिलों के 5951 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़…
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी Saif Ali Khan Stabbing, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…