Gurugram News : गुरुग्राम में 21 नवंबर को होगा राज्य स्तरीय सहकारिता समारोह

0
141
State level cooperative function to be held in Gurugram on 21st November
गुरुग्राम के लेजरवैली मैदान पर राज्य स्तरीय सहकारिता समारोह को लेकर दौरा करते प्रशासनिक अधिकारी।
  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
  • डीसी अजय कुमार ने लेजर वैली का अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

(Gurugram News) गुरुग्राम। हरियाणा प्रदेश में मनाए जा रहे सहकारिता सप्ताह का समापन समारोह 21 नवंबर को गुरुग्राम के लेजर वैली मैदान में आयोजित किया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को डीसी अजय कुमार ने अधिकारियों के साथ लेजर वैली मैदान का दौरा किया तथा प्रबंधों को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
लेजर वैली मैदान का निरीक्षण करते हुए डीसी अजय कुमार ने बताया कि सहकारिता क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए 14 से 21 नवंबर तक प्रदेश में सहकारिता सप्ताह मनाया जा रहा है।

सहकारिता सप्ताह के समापन समारोह में राज्य के सभी जिलों से कॉपरेटिव सोसायटीज के प्रबंध समिति सदस्य, कर्मचारी व अधिकारी आएंगे

जिसका समापन कार्यक्रम 21 नवंबर को लेजर वैली मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। उनके साथ प्रदेश के सहकारिता व पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। सहकारिता सप्ताह के समापन समारोह में राज्य के सभी जिलों से कॉपरेटिव सोसायटीज के प्रबंध समिति सदस्य, कर्मचारी व अधिकारी आएंगे। कार्यक्रम को लेकर 16 नवंबर को लघु सचिवालय में हरियाणा सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल की अध्यक्षता में अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि लेजर वैली मैदान में विशाल पांडाल लगाया जाएगा।

समारोह में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा यहां पुलिस सुरक्षा के बंदोबस्त किए जाएंगे।डीसी ने कहा कि सहकारिता समारोह में आने वाले लोगों के लिए पेयजल व शौचालय आदि का उचित प्रबंध होना चाहिए। पांडाल में मुख्य समारोह के लिए मंच बनाया जाएगा तथा आगंतुकों के लिए कुर्सियों की व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर एडीसी हितेश कुमार मीणा, एसडीएम बादशाहपुर अंकित कुमार चौकसे, डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज, डीसीपी मयंक गुप्ता, एसडीएम रविंद्र कुमार व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा जनता ने विधानसभा चुनाव में फोड़ दिया: मोहन लाल बड़ौली