Gurugram News : अपैरल हाउस में लगी प्रदर्शनी में अपने प्रोडक्ट दिखाते स्टॉल संचालक

0
110
Stall operators showing their products in the exhibition held at Apparel House
अपैरल हाउस में लगी प्रदर्शनी में अपने प्रोडक्ट दिखाते स्टॉल संचालक।

(Gurugram News) गुुरुग्राम। कॉन्फेडरेशन आॅफ वूमेन एंटरप्रन्योर्स आॅफ इंडिया (सीओडब्ल्यूई) हरियाणा चैप्टर की ओर से महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से यहां सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में स्वयंसेवी संस्थाओं, एनजीओ के माध्यम से तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसका उद्घाटन सिडबी के सीजेएम राहुल प्रियदर्शी ने किया। इस अवसर पर सीओडब्ल्यूई की प्रेजीडेंट रुचिता बंसल समेत अनेक सदस्य मौजूद रहे।

कॉन्फेडरेशन आॅफ वूमेन एंटरप्रन्योर्स आॅफ इंडिया (सीओडब्ल्यूई) के गठन को लेकर प्रेजीडेंट रुचिता बंसल ने जानकारी दी कि वे गुरुग्राम में इजहार नाम से अपनी कंपनी चलाती हैं। हर तरह के गिफ्ट उनकी कंपनी बनाती है। पिछले 10 साल से वे अपनी कंपनी चला रही हैं। अपनी कंपनी चलाने के साथ समाज के लिए कुछ करने की तमन्ना उनके मन में था। विशेषकर महिलाओं के लिए।

ऐसी महिलाओं के लिए जो ग्रामीण अंचल या सुदूर इलाकों में रहते हुए काम तो कर रही हैं, लेकिन मार्केटिंग नहीं कर पाती। ऐसे में उनकी प्रतिभा और उनका प्रोडक्ट उन तक ही सीमित रह जाता है। इसलिए कॉन्फेडरेशन आॅफ वूमेन एंटरप्रन्योर्स आॅफ इंडिया (सीओडब्ल्यूई) हरियाणा चैप्टर शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि यह हरियाणा चैप्टर का पहला इवेंट है। इसमें 80 स्टॉल लगाई गई हैं। जिसमें से 40 स्टॉल उन स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं को फ्री दी गई हैं, ताकि वे यहां अपने प्रोडक्ट की बेहतर मार्केटिंग कर सकें। जिन संस्थाओं का केंद्र सरकार में पंजीकरण से उद्यम कार्ड बना हुआ है, उन्हें ही यहां फ्री स्टॉल दी गई हैं। सिडबी की ओर से उन्हें सपोर्ट किया जा रहा है। उनका फोकस हरियाणा की स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे बढ़ाने पर है, इसलिए यहां 90 प्रतिशत स्टॉल हरियाणा से ही हैं। यहां फूड, हेंडीक्राफ्ट के स्टॉल अधिक हैं। रक्षाबंधन के पर्व के उपलक्ष्य में विशेष राखियों की स्टॉल्स भी हैं।