Gurugram News : वर्ल्ड जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में सृष्टि ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

0
248
Srishti won bronze medal in World Junior Wrestling Championship
खिलाड़ी सृष्टि का एयरपोर्ट पर स्वागत करते परिजन।

(Gurugram News) गुरुग्राम। गुुरुग्राम की बेटी सृष्टि ने स्पेन में आयोजित वर्ल्ड अंडर-20 जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। सृष्टि के स्वदेश पहुंचने पर एयरपोर्ट पर परिजनों व ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।
गुरुग्राम के गांव दौलताबाद की रहने वाली सृष्टि पुत्री पवन कुमार का शुरू से ही रुझान कुश्ती खेल की तरफ था। ऐसे में परिवार ने उन्हें इस खेल में निपुण बनाने के लिए आगे बढ़ाया।

स्पेन से ब्रान्ज मेडल जीतकर लाई है सृष्टि

सृष्टि के पिता पवन कुमार के मुताबिक सृष्टि अपना पूरा फोकस खेल पर रखती है। 12वीं पास करने के बाद अब वह एमडीयू से स्नातक की पढ़ाई कर रही है। साथ ही खेल को आगे बढ़ा रहा है। सृष्टि के अंतरराष्ट्रीय कोच प्रदीप मलिक व एनआईएस संदीप सांगवान ने बताया कि स्पेन में हुई कुश्ती चैंपियनशिप में पूरी तैयारी के साथ सृष्टि कुश्ती के रिंग में उतरी। इसमें सृष्टि को ब्राम्न्ज मेडल मिला। उन्होंने बताया कि सृष्टि पिछले महीने थाईलैंड से एशिया चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लेकर आई थी। सृष्टि के स्वदेश पहुंचने पर परिवारजनों व ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। गांव पहुंचने पर अन्य ग्रामीणों ने भी उनका स्वागत करके आशीर्वाद दिया। उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।