(Gurugram News) गुरुग्राम। धनकोट क्षेत्र में जाम, जलभराव व अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए अधिकारी अपने स्तर के सभी प्रयासों में तेजी लाएं। इसके लिए विभिन्न विभाग समन्वय बनाकर जमीन पर बदलाव लाएं। जिला उपायुक्त अजय कुमार ने लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मौजूद अधिकारियों से कहा कि गांव धनकोट को गुरूग्राम शहर का प्रवेश द्वार माना जाता है। ऐसे में धनकोट में सडकों की दशा, यातायात आदि व्यवस्था में हर हाल में सुधार करें।
उपायुक्त अजय कुमार ने इन समस्याओं से निजात दिलाने को लेकर कहा कि अधिकारी अपने स्तर के सभी प्रयासों में तेजी लाएं। इसके लिए विभिन्न विभाग समन्वय बनाकर जमीन पर बदलाव लाएं। लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गांव धनकोट को गुरुग्राम शहर का प्रवेश द्वार माना जाता है। ऐसे में धनकोट में सडकों की दशा, यातायात आदि व्यवस्था में हर हाल में सुधार करें।
नगर निगम अधिकारी सुनिश्चित करें कि नाले की सफाई पर भी एक्शन दिखाई दे
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति में यह मुद्दा उठाया जा चुका है। इसके अलावा प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य, वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह बीते माह विभागीय अधिकारियों के साथ गांव धनकोट का अवलोकन कर चुके हैं। अधिकारी तुरंत प्रभाव से सुनिश्चित करें यहां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण दिखाई न दे। नगर निगम अधिकारी सुनिश्चित करें कि नाले की सफाई पर भी एक्शन दिखाई दे।
स्थिति अवलोकन के लिए उपायुक्त ने गुरुग्राम एसडीएम रविंद्र कुमार को उक्त स्थान का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। एसडीएम रविन्द्र कुमार ने अपने सुझावों को सामने रखते हुए बताया कि धनकोट से निकल रही गुरूग्राम वाटर सप्लाई नहर (जीडब्ल्यूएस) पर बनी पुलिया का विस्तार कर वाहनों के आवागमन को सुविधाजनक बनाया जा सकता है।
बैठक में एसडीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि धनकोट से आगे सेक्टर-102 की ओर जाने वाली जो सडक द्वारका एक्सप्रेस-वे से मिल रही है, उसका एक छोर अभी भी जलभराव व कीचड़ जमा होने के कारण बंद है।
सडक की दोनों तरफ सफाई व मरम्मत करवाने का कार्य एचएसवीपी द्वारा तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाए
इस पर उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि सडक की दोनों तरफ सफाई व मरम्मत करवाने का कार्य एचएसवीपी द्वारा तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाए। इसके साथ ही उपायुक्त ने निर्देश दिए कि धनकोट नहर के दूसरी तरफ जहां कच्चा रास्ता है, वहां से अतिक्रमण हटवा कर बाईपास बनाने की संभावना पर काम किया जाए। इसके लिए लोकनिर्माण और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
Gurugram News : लघु सचिवालय में सफाई व्यवस्था तथा केबल सैटलमेंट के किए जाएंगे उपाय