Gurugram News : गुरुग्राम में बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं को दी खास सहूलियत

0
7
Special facilities given to elderly and disabled voters in Gurugram
गुरुग्राम में बुजुर्ग को मतदान केंद्र लेकर जाते वॉलंटियर।

(Gurugram News) गुरुग्राम। विधानसभा चुनाव लोकतंत्र का पर्व है। इस पर्व में सभी मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना विश्वास व्यक्त करना चाहिए। यह बात डीसी निशांत कुमार यादव ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कही।

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिला की चारों विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान की प्रक्रिया चल रही है। इस बार हाई राइज सोसायटीज में मतदान के प्रति खासा उत्साह नजर आ रहा है। जिला प्रशासन ने हाई राइज सोसायटीज में 126 मतदान केंंद्र स्थापित किए हैं। जिला प्रशासन का यह निर्णय सफल रहा है। इस बारे में उनकी आरडब्ल्यूए सोसायटी के पदाधिकारियों से भी बात हुई है तथा उन्होंने बताया कि सोसायटी में रहने वाले मतदाता वोट डालने के लिए सुबह से अपनी कतार में लगे हुए हैं।

मॉडल बूथ, यंग बूथ, पीडब्ल्यूडी बूथ तथा पिंक बूथ बनाए

प्रशासन की ओर से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मॉडल बूथ, यंग बूथ, पीडब्ल्यूडी बूथ तथा महिला मतदाताओं के लिए पिंक बूथ बनाए हैं। जिनकी विशेष सजावट की गई है। प्रशासन का प्रयास रहा कि इस बार चुनाव में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हो। जिसके लिए जिला में स्वीप अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। मतदान शुरू होने के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह मॉकपोल होने के बाद सात बजे आरंभ हुआ और यह प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी।

जिला में करीब 15 मतदान केंद्रों पर वीवीपैट मशीनों में दिक्कत आई थी, जिनकी सूचना मिलते ही सेक्टर आॅफिसर ने तुरंत पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति में बदलवा दिया। डीसी ने सजे हुए मॉडल बूथ पर बनाए गए सेल्फी प्वाईंट व हेल्प डेस्क पर अपनी धर्मपत्नी के साथ फोटो खिंचवाई और बूथ पर खड़े एनएसएस के वालंटियर छात्रों से बात कर उनका हौंसला बढ़ाया।

गुरुग्राम जिला में बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को जिला प्रशासन की ओर से काफी सहूलियत दी गई। अर्बन बूथों पर 1000 वॉलंटियर्स उनकी सेवा के लिए तैनात किये गये। स्कूल-कॉलेजों के एनसीसी, एनएसएस के 2000 वालंटियर्स मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की मतदान में सहायता के लिए तैनात किए गए। बुजुर्गों और दिव्यांगजन मतदाताओं को पिक एन्ड ड्राप की सुविधा दी गई। इन मतदाताओं ने पिक एंड ड्राप सुविधा व और मतदान केंद्र पर मिली प्राथमिकता के लिए जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग का आभार जताया।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : गुरुग्राम जिला के सभी 1507 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान