(Gurugram News) गुरुग्राम। शुक्रवार को साउथ कोरिया की कंपनी हंसामकोरा लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ से मुलाकात की।
नगर निगम गुरुग्राम कार्यालय में आयोजित बैठक में बेहतर जीवन के लिए जल गुणवत्ता प्रबंधन प्रस्ताव पर चर्चा हुई। कंपनी पायलट प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम गुरुग्राम के वाटर बूस्टिंग भूमिगत टैंकों की कोटिंग करेगी, ताकि बेहतर एवं स्वच्छ जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
कंपनी प्रतिनिधियों ने निगमायुक्त को बताया कि वाटर टैंकों के अंदरूनी दीवारों की कोटिंग होने से एक ओर जहां काई जमने की समस्या से छुटकारा मिलेगा, वहीं लीकेज का भी समाधान होगा। इसके अलावा, वाटर टैंक की लाइफ भी दोगुनी हो जाएगी तथा काई खत्म होने से पानी भी साफ रहेगा। कंपनी द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक वाटर टैंक का कार्य करवाएगी, इसके बाद अन्य टैंकों का कार्य किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में कंपनी की सीइओ चो मिन्सु, निदेशक चो जुंगियोन तथा मैनेजर किम बयुंगुक शामिल थे।