Gurugram News : सोहना व गुडगांव विधानसभा के उम्मीदवारों ने प्रस्तुत किया चुनाव खर्च का ब्यौरा

0
100
Sohna and Gurgaon assembly candidates presented details of election expenses
गुडगांव व सोहना विस क्षेत्र के चुनाव व्यय का आंकलन करते व्यय पर्यवेक्षक।

(Gurugram News) गुरुग्राम। गुडगांव और सोहना विधानसभा क्षेत्र के चुनाव व्यय पर्यवेक्षक कुंदन यादव ने विश्राम गृह के सभागार में विधानसभा चुनाव के दौरान एक-एक उम्मीदवार द्वारा किए गए खर्चों का आंकलन किया तथा आवश्यक दस्तावेज तैयार करवाए।

मंगलवार को विश्रामगृह सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने गुडगांव और सोहना के उम्मीदवार द्वारा किए गए चुनाव खर्च का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि किसी उम्मीदवार का चुनाव खर्च तय सीमा से अधिक पाया गया तो उसके खिलाफ निर्वाचन आयोग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार अपने खर्च रजिस्टर और चुनाव व्यय टीम के पास रखे गए उनके शैडो रजिस्टर से मिलान कर लें। इसमें किसी प्रकार की कोई आपत्ति है तो उसके लिए उचित प्रमाण देकर उसका निवारण करवा लें।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए 40 लाख रूपए की खर्च सीमा तय की हुई है। इससे अधिक खर्च किसी उम्मीदवार का पाया जाता है तो उसे नोटिस जारी किया जा सकता है। बैठक में उम्मीदवारों द्वारा चुनावी रैली, कार्यालय खर्च, प्रचार-प्रसार, जलपान, भोजन, रोड शो, वाहन आदि के खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने उम्मीदवारों तथा उनके चुनावी एजेंटो को बताया कि किस प्रकार से उन्हें अपने दस्तावेज तैयार करने हैं, जिससे कि भविष्य में उन्हें कोई और फार्म आदि जमा ना करवाने पड़े। उन्होंने कहा कि चुनाव खर्च के लिए सभी बिल, फार्म व रजिस्टर में प्रविष्टि सही दर्ज होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की त्रुटि ना हो। इस अवसर पर सोहना के एसडीम होशियार सिंह, ईटीओ जगदीप गुलिया, ईटीओ प्रतीक राठी इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 10 ग्राम हैरोइन (स्मैक) सहित दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित