(Gurugram News) गुरुग्राम। पुलिस थाना पटौदी द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से क्षेत्र के एक विद्यालय में एडवोकेट दिनेश जोशी की अध्यक्षता में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें साइबर अपराध पर रोकथाम व बचाव विषय पर जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पटौदी थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने अहम जानकारियां देते हुए जागरुक किया। उन्होंने कहा कि हमें साइबर अपराध को रोकने मे स्वयं भी जागरुक होने की जरूरत है। अगर आपके पास किसी तरह की अनजान कॉल या संदेश आता है तो उस पर ज्यादा रिस्पॉन्स ना दें। ना ही किसी को ओटीपी बताए। अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो तुरंत 1930 पर कॉल करें। विशिष्ट अतिथि विजन इंटरनेशनल फाउंडेशन के नेशनल प्रोजेक्ट आॅफिसर मास्टर सुरेन्द्र चौहान ने बताया कि विद्यार्थी जीवन बहुत बहुमूल्य जीवन होता है।
हमें किसी भी प्रकार की गलती गतिविधियों से दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर राजू खान ने बताया कि हम विभिन्न सामाजिक संगठनों को हिस्सा बन समाज में गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हंै। पुलिस का हमें सहयोग कर अपराध पर अंकुश लगाने में मदद करनी चाहिए। एडवोकेट जोशी ने बताया कि एक विद्यालय मे शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास भी होना चाहिए। इस अवसर पर, शशि कपूर, डॉक्टर स्वाति सिंह, डॉक्टर विकाश यादव, डॉक्टर लक्ष्मी चौधरी, डॉक्टर दानिश खान, समाजसेवी यश एम्बुलेंस सोनू यादव, कविता वर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Gurugram News :नागरिक वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव के लिए अपनी जिम्मेदारियां निभाएं