Gurugram news : श्री दुर्गा रामलीला कमेटी एवं ट्रस्ट की कार्यकारिणी घोषित

0
114
Shri Durga Ramlila Committee and Trust's executive committee declared
श्री दुर्गा रामलीला कमेटी एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी।

(Gurugram Newa) गुरुग्राम। श्री दुर्गा रामलीला कमेटी एवं ट्रस्ट की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। कमेटी के प्रधान कपिल सलूजा की ओर से कार्यकारिणी की सूची को सार्वजनिक करते हुए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व अन्य आला अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है।

प्रधान कपिल सलूजा ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की जानकारी देते हुए बताया कि केसी नारंग, राम प्रकाश ठाकुर, दलीप भारद्वाज, नरेश सैनी, संजय भसीन, प्रदीप मोदी व राजेश जैन को संरक्षक बनाया गया है। बनवारी लाल सैनी को चेयरमैन, देविंद्र जैन व सतीश माचीवाल को उप-चेयरमैन, विकास गुप्ता को वरिष्ठ उप-प्रधान, जगभूषण गुप्ता, मुकेश राज, दीपक दुआ, तेजिन्द्र सैनी को उप-प्रधान, अशोक प्रजापति को महासचिव, गगन गुलाटी को सह-सचिव, राजकुमार सैनी को प्रेस सचिव, संजय माचिवाल को प्रेस सह-सचिव, प्रदीप गुप्ता कोषाध्यक्ष, सह-कोषाध्यक्ष खुशीराम भोला, लेखा परीक्षक रजनीश पाहुजा के अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में कमल सलूमजा, दलीप सिवान, उमेश सैनी, मनोज तंवर, आशीष गुप्ता (आशू), हेमंत प्रजापति, विधि सलाहकार एनके शर्मा, रंगाचार्य यशपाल सैनी, मुख्य कला निर्देशक अशोक सौदा, कला निर्देशक गोपाल वर्मा, केशव जलिंद्रा, मंच सज्जा प्रभारी अमित सैनी, भिवेश संगेलिया, पुनित सहगल, गोविंद सिवान, भव्य सलूजा, संगहकक्ष प्रभारी संजय माचिवाल, विश्वास सैनी, नवीन वर्मा, सलमान खान, रूप सज्जा प्रभारी सचिन वर्मा, अमित सैनी, रोहताश मीणा को चुना गया है।

यह भी पढ़ें: Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने जिलास्तरीय आभार सम्मेलन में पुरस्कार प्राप्त किए

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ ने जिला अम्बाला का छोड़ा कार्यभार

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिहँ भौरिया, भा0पु0से0 ने संभाला कार्यभार