(Gurugram News) गुरुग्राम। जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा को समर्पित संस्थान शाकुंतलम का वार्षिकोत्सव सेक्टर-23ए स्थित नॉर्थकेप विश्वविद्यालय के सभागार में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर 75 प्रतिशत अंक लाने वाले 17 बच्चों व अन्य प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम से यही संदेश दिया गया कि अन्य गरीब परिवार के बच्चों के माता-पिता भी शिक्षा के महत्व को समझकर अपने बच्चों को भी शिक्षित करें। उन्हें शिक्षा से वंचित ना होने दें। शाकुंतलम एनजीओ की संस्थापक एवं अध्यक्ष डा. नलिनी भार्गव ने कहा कि गरीब परिवार, झुग्गी-झोपड़ी व कूड़ा बीनने वाले बच्चों के लिये समर्पित संस्था है। जहां बच्चों के पूर्ण विकास के लिये हर संभव प्रयत्न किये जाते हैं।
उनकी पढ़ाई से जुड़ी हर आवश्यकता का शाकुंतलम द्वारा ख्याल रखा जाता है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ, नृत्य, नाटक, संगीत, चित्रकला, खेलकूद व जीवन मूल्यों की भी शिक्षा दी जाती है। इस बार शाकुंतलम के 45 बच्चों ने रामायण पर नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की जिसे सबने खूब सराहा। इसके अलावा भारतीय सेना के जवान की भावना-नृत्य, आदियोगी की नृत्य प्रस्तुतियां, गणेश व सरस्वती वंदना को सभी ने सराहा। यहां प्रयत्न एन.जी.ओ. के बच्चों ने भी नृत्य प्रस्तुति दी। समारोह में लक्ष्मीशंकर बाजपेयी, ममता किरण, अर्श धवन, शकुन मित्तल, वीणा अग्रवाल, अनिल श्रीवास्तव, मुकेश गंभीर, पूनम भटनागर व अन्य प्रतिष्ठित जन उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Jind News : जहां गंदा पानी भरता था वहां बनाया पंचायत ने शहीद दिनेश खटकड़ के नाम से पार्क
यह भी पढ़ें: Jind News : पैंशनर्ज ने अनिश्चिकालीन धरने की करी शुरूआत
यह भी पढ़ें: Jind News : लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए सीएमओ को सौंपा ज्ञापन