(Gurugram News) गुरुग्राम। मुझे में जनसेवा के काम करने की ललक है। इसके अलावा मुझे कुछ नहीं दिखता। जो मेरे पास आया या फिर मुझे किसी की तकलीफ पता चली तो मैं उसके पास पहुंचा। ऊंच-नीच जैसे भेदभाव से दूर रहकर हर किसी के साथ आत्मीयता का भाव रखा। आप सबने भी मुझे इसी तरह से अपनाया है। अब समय आ गया है राजनीतिक रूप से मजबूत होकर आगे बढऩे का। एक महीने का समय है, सब जोर लगाएंगे तो हम बाजी मार जाएंगे।

यह बात व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक एवं गुडगांव विधानसभा से चुनाव में ताल ठोंक रहे नवीन गोयल ने कही। वे पटेल नगर-हाउसिंग बोर्ड में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उनसे पहले कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डी.पी. गोयल ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें कुछ मांगने की बजाय उसके लायक बनना चाहिए। हमारा प्रयास यही रहा है। नवीन भाई ने जो वायदे किए हैं, वे एक-एक काम को पूरी जिम्मेदारी से करेंगे। नेक नीयत और इरादे के साथ राजनीति में कदम रखा है। कभी किसी भी तरह का भेद नहीं मिलेगा। सबको एक समान मानकर काम करेंगे। इस अवसर पर कलाकार आजाद मंडोरी ने नवीन गोयल के सम्मान में कई गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने नवीन गोयल व उनकी टीम का जोरदार स्वागत भी किया।

बोले, किसी काम में देरी नहीं होने दूंगा…

कार्यक्रम में लोगों ने नवीन गोयल के द्वारा अब तक कराए गए कार्यों का जिक्र करते हुए उन्हें चुनाव में भरपूर समर्थन देने की बात कही। जिन लोगों के घरों के आसपास से बिजली की खतरनाक लाइनें हटी। जिन लोगों के घरों के आगे से सडक बनी, उन लोगों ने खुलकर नवीन गोयल को समर्थन देते हुए कहा कि बिना कोई सरकारी पद होते हुए उन्होंने इतने काम कराए हैं। उम्मीद यही है कि वे विधायक बनकर सब समस्याओं को जड़ से समाप्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ भेज दोगे तो किसी काम में देरी नहीं होने दूंगा। लोगों की उम्मीदों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करने की बात नवीन गोयल ने कही। उन्होंने कहा कि पटेल नगर, हाउसिंग बोर्ड में बड़ी बिजली की लाइन क्षेत्र के लिए बड़ा खतरा थी। अनेक लोग इस लाइन की चपेट में आकर मारे जा चुके हैं। बिजली विभाग ने तो यह तक कह दिया था कि बिजली की लाइन तो पहले से थी। लाइन के पास तुम आए हो, बिजली की लाइन तुम्हारे पास नहीं गई। फिर भी प्रयास करके बिजली की लाइन को हटवाकर क्षेत्र के लोग का जीवन सुगम करने का काम किया।

नवीन गोयल ने कहा कि यहां के ऐतिहासिक बांध की स्थिति बहुत खराब थी। लोग जाना पसंद नहीं करते थे। उन्होंने 112 ट्रॉली कूड़ा-करकट यहां से साफ करवाया। उस सफाई अभियान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में करके साथी युवाओं का उत्साह बढ़ाया। पटेल नगर में से स्वास्थ्य विभाग द्वारा अर्जुन नगर में शिफ्ट की गई डिस्पेंसरी को वापस पटेल नगर में ही स्थापित करवाया, ताकि लोगों की छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज घर के पास ही हो सके। लोगों के घरों के आगे बिजली के खंभों पर तारों का जाल बना हुआ था, उन्हें हटवाकर मोटी केबल लगवाकर लोगों को राहत दी। नवीन गोयल की ओर से करवाए गए कार्यों को क्षेत्र के मौजिज व्यक्ति बीर सिंह, दयाराम, अजय जैन, आशा गगन गोयल, सुरेश प्रधान, बहादुर सिंह, पुष्पा जांगिड़ समेत अनेक लोगों ने सत्यापित करते कहा कि शॉर्ट नोटिस पर ही नवीन गोयल ने यहां समस्याओं को दूर कराया है। उन्हें चुनाव में पटेल नगर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी के 90 प्रतिशत से अधिक वोट मिलेंगे। क्षेत्र का हर व्यक्ति उनके कार्यों का मुरीद है।

नवीन गोयल ने भविष्य की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमने पटेल नगर, हाउसिंग बोर्ड समेत पूरे गुरुग्राम विधानसभा के विकास का एक रोड मैप बना रखा है। यहां पर जो बंध है, उसे एक मॉडल के रूप में विकसित करेंगे। जंगली-जानवरों की प्रतिमाएं, पेंटिंग, झूले आदि लगवाकर बेहतरीन बनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि गंदगी यहां ना डालें। उन्होंने कहा कि हमें विधानसभा पहुंचकर गुरुग्राम में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, पर्यावरण, बिजली, पानी, स्पोर्ट्स, ट्रैफिक, स्वच्छता समेत तमाम विषयों पर काम करके अपने शहर को ग्रीन, क्लीन बनाना है। कार्यक्रम में सुरेश त्यागी, ओमप्रकाश, एसएस सिंगला, अजय सिंह, कौशल्या, सुजीत नंदा, महेंद्र, प्रिंस मंगला, राकेश मंगला, दीपक गुप्ता, हरी गोयल, समता सिंगला, राजीव गर्ग, विजय वर्मा, विजय गोयल, नवन पहलवान, योगेश गोयल, रमेश सेन, बनवारी लाल, जेपी कुशवाहा, ओपी कौशिक, संत कुमार, सत्यनारायण गुप्ता, नवनीत, विनय मंगल, संजय भारद्वाज, प्रवीन कुमार, रोहिल्ला जी, कादयान जी, प्रिंस, गगन गोयल समेत अनेक लोगों ने नवीन गोयल का भव्य स्वागत किया।