(Gurugram News) गुरुग्राम। राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 के विद्यार्थियों ने गुरुग्राम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने एकल लोक नृत्य (मेल) में प्रथम, अंग्रेजी वाद विवाद (फोर) में प्रथम, हिंदी वाद विवाद (विरूद्ध) में प्रथम, क्ले मॉडलिंग में प्रथम, हिंदी एकल नाटक में द्वितीय, मूक अभिनय में द्वितीय, शार्ट फिल्म में द्वितीय, शास्त्रीय नृत्य में द्वितीय, समूह नृत्य हरियाणवी में द्वितीय, पोस्टर मेंकिंग में द्वितीय, रंगोली में द्वितीय, समूह नृत्य जनरल में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए।
इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के विद्यार्थी कपिल को हिंदी नाटक एवं संस्कृत नाटक में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया।महाविद्यालय की प्राचार्या मधु अरोड़ा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने युवा उत्सव में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। जिन विद्यार्थियों को पुरस्कार प्राप्त नहीं हुए वह निराश न हो तथा भविष्य के लिए और अधिक मेहनत करें।
विद्यार्थियों के प्रति समर्पण भावना के लिए उन्होंने स्टाफ के सभी सदस्यों की प्रशंसा की। सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने सभी विद्यार्थियों की कला की सराहना की। कला के प्रति समर्पण रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ. मीनू शर्मा, डॉ. मोनिका सहरावत, डॉ. ईशा कौशिक, डॉ. संजय कत्याल, अंजना शर्मा, पूजा सिंह, रेशमा यादव, डॉ. रीना, डॉ. राजेश सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : ग्रैप नियमों की पालना गंभीरता से की जाए सुनिश्चित: अशोक कुमार गर्ग