Gurugram News : सेक्टर-5 एसएचओ ने मौजिज लोगों के साथ की कानून व्यवस्था पर बैठक

0
38
Sector-5 SHO held a meeting with prominent people on law and order
सेक्टर-5 में सुरक्षा व्यवस्था व अन्य मुद्दों को लेकर बैठक लेते सेक्टर-5 एसएचओ।
  • पुलिस-पब्लिक के बीच सामंजस्य बनाने, कानून व्यवस्था मजबूत करने पर जोर

(Gurugram News) गुरुग्राम। पुलिस-पब्लिक के बीच सामंजस्य बनाने, कानून व्यवस्था मजबूत करने को लेकर सेक्टर-5 थाना प्रभारी ने क्षेत्र के मौजिज लोगों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान दिनेश वशिष्ठ ने की। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने हका कि अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो सीधे 1930 फोन नम्बर डायल करें, जिससे आपको तुरंत पुलिस विभाग द्वारा मदद मिलेगी।

पीड़ित के बैंक से लेनदेन तुरंत रोक दिया जाएगा। आप इस तरह से साइबर अपराध से बच सकते हैं। किसी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट व मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी ना दें। साइबर अपराध से जानकारी ही बचाव है। पुष्कर राज शर्मा सेक्टर-5 ने कहा कि हम थाना प्रभारी कुलदीप सिंह व उनकी टीम का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने शीतला माता मंदिर के बाहर बैरिकेड लगवाए जिसकी वजह से दिवाली पर मंदिर के सामने जाम देखने को नही मिला। कुलदीप सिंह ने आए सभी लोगों से अपील की कि अपने अपने इलाके में किसी भी किरायेदार, घरेलू नौकर व ड्राइवर रखते समय पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं।

अपने घर व गली में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं। सभी मिलकर अपनी-अपनी गली में पूरे दिन के लिए चोकीदार रखें। गुरुग्राम को अपराध मुक्त बनाने में पुलिस की मदद करें। क्षेत्रवासी सुरेश अनेजा ने कहा कि पुलिस पब्लिक मीटिंग में बिजली व एमसीजी, एच.एस.वी.पी और जीएमडीए के अधिकारियों को भी सामिल किया जाए, जिससे कुछ समस्याओं का तुरंत समाधान हो। सेक्टर के आसपास अवैध फल व दूसरी रेहडिय़ां लगती हैं, जिससे सुरक्षा को खतरा है।

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : श्री रघुनाथ मंदिर में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट पर्व