(Gurugram News) हांसी। पुलिस अधीक्षक  मकसूद अहमद  के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए ए.एन.सी स्टाफ हांसी पुलिस ने 1 किलो 970 ग्राम गांजा बेचने के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नरसी पुत्र सतपाल उर्फ सत्तू निवासी मोठ रागड़ान जिला हिसार के रुप मे हुई

ए.एन.सी स्टाफ मैं तैनात एएसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि गत दिनों पहले इस अभियोग में आरोपी सतपाल उर्फ सत्तू उत्तर कृष्णा निवासी मोठ रागड़ान को 1 किलो 970 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया गया। है। आरोपी अपने पिता सहित गांजा बेचने का कार्य करता था।  आरोपी को  न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पुछताछ कि जावेगी। नशीला पदार्थ कहां से लेकर आया था और किसे सप्लाई करना है इसकी भी जानकारी जुटाई जावेगी।