(Gurugram News) गुरुग्राम। फर्रुखनगर क्षेत्र में अवैध कालोनियों के खिलाफ जिला नगर योजनाकार (एनफोर्समेंट) कार्यालय द्वारा चल रही सख्त कार्रवाई की स्थानीय सरपंचों और गणमान्य व्यक्तियों ने खुलकर प्रशंसा की। सोमवार को फर्रुखनगर खंड के कई सरपंचों ने डीटीपीई अमित मधोलिया को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही ऐसी कार्रवाइयों को भविष्य में भी जारी रखने की मांग की।
पिछले तीन महीनों में फर्रुखनगर और सुल्तानपुर क्षेत्र में 125 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैली 25 से अधिक अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। डीटीपीई टीम ने शुरुआती निरीक्षण में इन कॉलोनियों को चिन्हित कर जमीन मालिकों को कारण बताओ नोटिस और रेस्टोरेशन के आदेश भेजे थे। रेस्टोरेशन न होने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माणों को गिरा दिया गया।
डीटीपीई कार्यालय ने संबंधित जमीन मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की सिफारिश भी की है ताकि अवैध प्लॉटिंग पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। इसके अतिरिक्त तहसीलदारों को भी पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं कि बिना डीटीपीई की एनओसी के इन इलाकों में कोई भी रजिस्ट्री न की जाए। उल्लेखनीय है कि ये सभी कॉलोनियां हरियाणा अर्बन डेवलेपमेंट एक्ट की धारा 7ए के अंतर्गत आती हैं, जिसके तहत एनओसी लेना अनिवार्य है।\
गौ सेवक सतीश, सरपंच प्रदीप, रामफल ठेकेदार, खाप प्रधान चौधरी अजीत सिंह, राजबीर सिंह समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने डीटीपीई की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों के कारण इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भारी दबाव पड़ता है और गरीब लोग प्रॉपर्टी डीलरों के जाल में फंसकर अपनी जीवनभर की पूंजी गंवा बैठते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त रवैया आगे भी जारी रहेगा।