Gurugram News : स्वतंत्रता दिवस पर सरपंच सुंदर लाल यादव ने बेटियों को किया सम्मानित

0
47
Sarpanch Sunder Lal Yadav honored daughters on Independence Day
गुरुग्राम के गांव सिकंदरपुर बढ़ा में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करती गांव की शिक्षित बेटियां, साथ में सरपंच सुंदर लाल यादव व अन्य ग्रामीण।

(Gurugram News) गुरुग्राम। बेटियों का समाज में सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से सिकंदरपुर-बढ़ा गांव के सरपंच सुंदर लाल यादव के मार्गदर्शन में गांव की शिक्षित बेटियों कशिश यादव पुत्री हरिओम यादव व अंजू यादव पुत्री जयभगवान के हाथों 78वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कराया गया।गांव के शहीद सूबेदार पार्थ सिंह राजकीय उच्च विद्यालय सिकंदरपुर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। हर साल की तरह इस साल भी यह राष्ट्रीय धूमधाम से मनाया गया।

ध्वजारोहण से पूर्व सहित सूबेदार पार्थ सिंह की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए गए। ध्वजारोहण की रस्म पूरी होने के बाद सरपंच सुंदर लाल यादव की ओर से दोनों बेटियों कशिश यादव व अंजू यादव को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर गांव के मौजिज व्यक्ति सत्यप्रकाश यादव, सत्तू प्रधान, सुंदर समाजसेवी, ईश्वर यादव, ओमप्रकाश मेंबर, राजीव मेंबर, हरकेश नंबरदार, महेंद्र मेंबर, स्कूल की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी देवी, प्राथमिक प्रधान बबीता देवी, दिनेश कुमार, मधु रोहिल्ला, रविंद्र, नीरू, मंजू यादव, भावना देवी समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

गांव की शिक्षित बेटी कशिश व अंजू ने सरपंच सुंदर लाल यादव समेत पूरे गांव का सम्मान के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षित करने के लिए गांव का हर परिवार, हर माता-पिता आगे आए, ताकि बेटियां समाज में परिवार का नाम रोशन कर सकें। सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि बेटियों को शिक्षित करके हम बहुत बड़ा नेक कार्य करते हैं। समाज में इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि बेटी शिक्षित होती है तो दो परिवार शिक्षित होते हैं। बेटियों का सम्मान शिक्षा से और अधिक बढ़ जाता है। हरियाणा की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी। उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस वाक्य को बढ़ाते हुए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी खेलाओ का नारा दिया।