Gurugram News : सरपंच सुंदर लाल यादव ने युवाओं से मुलाकात कर निगम चुनाव पर की चर्चा

0
119
Gurugram News : सरपंच सुंदर लाल यादव ने युवाओं से मुलाकात कर निगम चुनाव पर की चर्चा
मानेसर नगर निगम क्षेत्र में युवाओं के साथ मुलाकात करते मेयर पद के भावी प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल यादव।
  • आपका भाई आपका बेटा आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से हो रहे रूबरू

(Gurugram News) गुरुग्राम। मानेसर नगर निगम से मेयर के चुनावी की तैयारी कर रहे सरपंच सुंदर लाल यादव क्षेत्र में आपका भाई आपका बेटा आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्रवासियों से रूबरू हो रहे हैं। बुधवार को उन्होंने फाजिलवास स्थित आकाश यादव की नेक्स्ट लेवल जिम पर युवाओं के साथ मुलाकात की।
इस दौरान युवाओं के बीच रहकर सरपंच सुंदर लाल यादव ने उनसे संवाद किया।

अपना चुनावी एजेंडा रखते हुए उनसे नगर निगम मानेसर के चुनाव में पूरा सहयोग और समर्थन मांगा। इस दौरान सुंदर लाल यादव का युवाओं ने स्वागत व सम्मान किया। जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर साहिल, सचिन, तेजपाल, अंकित, धीरज, पंकज सहित अनेक युवा मौजूद रहे। सरपंच सुंदर लाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता की सेवा में वे लंबे समय से लगे हुए हैं।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में क्षेत्र में विकास के अनेक काम हुए

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में क्षेत्र में विकास के अनेक काम हुए हैं। सडक़, सीवरेज, बिजली, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति क्षेत्र में की गई है। उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं शेष हैं, उनके निराकरण के लिए भी प्रयासरत हैं। मानेसर क्षेत्र के विकास के लिए ही नगर निगम मानेसर का गठन सरकार की ओर से किया गया। शहरी से ग्रामीण क्षेत्र में विकास बड़े पैमाने पर किया गया है।

क्षेत्र के गांवों में भी शहरों जैसी सुविधाएं इजाद की जा रही हंै। सरपंच सुंदर लाल यादव ने युवाओं से कहा कि वे नगर निगम के चुनाव में खुद को सक्रिय रखें। युवाओं की टीम का चुनाव में पूरा सहयोग उन्हें चाहिए। सभी के सहयोग से ही चुनाव में हम सफल हो पाएंगे।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के रथ का पहिया घूमता रहे, इसके लिए मजबूती से हमें चुनाव में उतरकर सफलता हासिल करनी है। सरपंच सुंदर लाल यादव ने गांवों में जाकर बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। सभी ने उन्हें सफलता का आशीर्वाद दिया। चुनाव में भी उन्होंने इसी तरह से सहयोग की अपील की।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : गौशालाओं में सुधार करने के लिए प्रदेश सरकार का फैसला सराहनीय : विजय परमार