(Gurugram News) गुरुग्राम। सेक्टर-29 स्थित लेजर वैली पार्क में रविवार 13 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे सरस मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान के मार्केटिंग विभाग के अधिकारी चिरंजी लाल कटारिया ने मेला प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग बैठक कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की दी गई जिम्मेदारियों के बारे में बताया और निर्देश दिए कि मेले के दौरान ड्यूटी में किसी तरह की कोताही न की जाए।
चिरंजी लाल कटारिया ने बैठक में सिक्योरिटी सुपरवाइजर, क्लीनिंग सुपरवाइजर और फायर सेफ्टी सुपरवाइजर सहित स्थानीय पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक पुलिस द्वारा मेला ग्राउंड व उसके आसपास के क्षेत्र में यातायात के सुगम आवगमन को लेकर की जा रही प्लानिंग के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम में इससे पूर्व दो बार सरस मेला आयोजित किया गया है। जिसमे जिला प्रशासन का प्रमुख सहयोग व योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि वे आश्वस्त है कि इस बार भी मेला प्रबंधन से जुड़े सभी विभाग उनसे संबंधित जिम्मेदारियों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे।
उन्होंने पार्किंग मैनेजर को निर्देश दिए कि वे स्थानीय ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करे कि मेले में आने वाले आमजन को किसी प्रकार को कोई असुविधा ना हो। उन्होंने किड्स जोन के सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि बच्चों के लिए समर्पित किड्स जोन में उनकी सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में बताया गया कि मेला परिसर पूरी तरह से 250 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। जिससे कि मेले कि सभी गतिविधियों पर नजऱ रखी जा सके।
चिरंजी लाल कटारिया कटारिया ने बैठक में कहा कि मेले में 31 राज्यों की शिल्पकार दीदियां व कलाकार पहुंच रहे हैं। जिनकी ओर से अपने राज्यों की कला व संस्कृति पेश करने के अलावा हाथ से बनी वस्तुओं की बिक्री की जाएगी। मेले में 450 स्टाल लगाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग प्रदेशों से आने वाली लखपति दीदी के रहने व खाने-पीने का प्रबंध, मेले में आने वाले मेला प्रेमियों के लिए सुविधाओं के सभी आवश्यक इंतजाम समय रहते पूरा करने के जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्टेट मैनेजर को सूचित करते हुए कहा कि चूंकि शनिवार से ही लखपति दीदीयों का गुरूग्राम में आगमन शुरू हो जाएगा। ऐसे में संबंधित राज्य से आने वाले दीदीयों के सामान भंडारण के जरूरी इंतजामात भी कर लिए जाए।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : विजया दशमी पर्व की पूर्व संध्या पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
अमेरिका में केलव अब दो लिंग पुरुष और महिला को मान्यता पेरिस जलवायु समझौते और…
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…