Gurugram News : समाज उत्थान न्यास संस्था ने मौजाबाद में लगाए पेड़

0
129
Samaj Utthan Nyas Sanstha planted trees in Maujabad
मौजाबाद गांव में पौधारोपण करते लोग।

(Gurugram News) गुरुग्राम। जिला के गांव मौजाबाद में समाज उत्थान न्यास संस्था की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया गया। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में संस्था के सदस्य, समाज के लोग इस कार्य में निरंतर काम कर रहे हैं। मौजाबाद गांव के शिव मुक्ति धाम में 125 पेड़ नीम, जामुन, सरस, बड़, पपड़ी व आंवला के लगाए गए। समाज उत्थान न्यास के ब्लॉक प्रधान कृष्ण कुमार ने अपनी टीम के सदस्य राजकुमार, बलबीर सैनी, भीम सिंह चौहान, देवेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, नवीन, सतीश, चीकू प्रजापति, सचिन पंडित, कुलदीप कुमार आदि को साथ लेकर पौधारोपण किया। कृष्ण कुमार ने कहा कि आज के समय में हरियाली बहुत जरूरी है। विकास के नाम पर हम लगातार पेड़ों की कटाई तो कर रहे हैं, लेकिन उतने पेड़ लगाए नहीं जा रहे।

उन्होंने कहा कि जहां भी जगह मिले, वहां पर पेड़ लगाए जाने चाहिए। पेड़ों से हमें आॅक्सीजन मिलती है। पेड़ों से बरसात होती है। सबने बचपन में किताबों में भी पढ़ा है कि पेड़ बरसात लाने में सहायक होते हैं। इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।

 

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : जहां गंदा पानी भरता था वहां बनाया पंचायत ने शहीद दिनेश खटकड़ के नाम से पार्क

 यह भी पढ़ें: Jind News : पैंशनर्ज ने अनिश्चिकालीन धरने की करी शुरूआत

 यह भी पढ़ें: Jind News : लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए सीएमओ को सौंपा ज्ञापन