Gurugram News : देश के मुकुट कश्मीर की शांति के लिए प्रयासरत लोगों को प्रणाम: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

0
412
Gurugram News : देश के मुकुट कश्मीर की शांति के लिए प्रयासरत लोगों को प्रणाम: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
गुरुग्राम विश्वविद्यालय में कश्मीर पीस लवर्स संस्था की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या में कश्मीरी युवती को सम्मानित करते हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय।

(Gurugram News) गुरुग्राम। सेक्टर-51 स्थित गुरुग्राम विश्वविद्यालय में शनिवार की शाम को कश्मीर पीस लवर्स की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का मुकुट है और शांति का प्रतीक है। आगे भी यह शांति अमन बना रहना चाहिए।

कश्मीर की शांति के लिए प्रयासरत लोगों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया

इसके लिए प्रयासरत लोगों को मैं प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आकर कश्मीर की एक सुखद तस्वीर सामने दिखाई दे रही है। इस दौरान कश्मीर की शांति के लिए प्रयासरत लोगों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने कहा कि इस समारोह में अवार्ड प्राप्त करने वाले ऐसे सभी महानुभावों को मैं विशेषतौर पर बधाई देता हूं जो कश्मीर पीस लवर्स के इस मंच पर सम्मानित हुए हैं।

लोगों ने ऐसी सांस्कृतिक धरोहरों को सहेज रखा

राज्यपाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में युवाओं के योगदान व प्रतिभा को देखकर खुशी का अनुभव हो रहा है। अपनी कश्मीर यात्रा का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि वहां बहुत प्राचीन मंदिर हैं। वहां के लोगों ने ऐसी सांस्कृतिक धरोहरों को सहेज रखा है। यह बहुत हर्ष का विषय है।

सीएम हरियाणा के ओएसडी डॉ. राज नेहरू ने कहा कि कश्मीर पीस लवर्स संस्था का उद्देश्य हमारी संस्कृति को प्रस्तुत कर आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि महामहिम के साथ उन्हें कश्मीर यात्रा का मौका मिला। इस दौरान विभिन्न प्राचीन मंदिरों के दर्शन किए। सरकार भी ऐसी सांस्कृतिक विरासत के विकास में सहयोग कर रही है।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कश्मीर की शांति के लिए काम कर चुके विभिन्न पुरोधाओं को याद किया। ऐसे लोगों की याद में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई। सूर्या गंजू ने गिटार वादन किया।

कार्यक्रम में गुरुग्राम विवि के प्रो. दिनेश कुमार, बादशाहपुर एसडीएम अंकित चौकसे के अलावा किरण वातल, अनिल वैष्णवी, कश्मीर पीस लवर्स के ट्रस्टी पंकज धर, अजय पंडिता, डॉ. राजेंद्र जलाली, मिथलेश लाबरू, गुरुग्राम विवि के रजिस्ट्रार राजीव कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारियों के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : राजनीति, समाजसेवा पैसा कमाने का नहीं सेवा का माध्यम है: डॉ . डी.पी. गोयल