Gurugram News : मतदाता जागरुकता में उल्लेखनीय कार्य करने वाली आरडब्ल्यूए होंगी सम्मानित

0
201
RWAs doing remarkable work in voter awareness will be honored
गुरुग्राम में लोकसभा चुनाव से पहले सार्वजनिक स्थानों पर लगाई गई ईवीएम-वीवीपैट-सीयू की डमी तथा वाल आॅफ डेमोक्रेसी।
  • शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने तैयार की योजना

(Gurugram News) गुरुग्राम। हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 के लिए आगामी 1 अक्टूबर को होने वाले मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटीज (आरडब्ल्यूए) के लिए अनूठी योजना तैयार की है। इस योजना के तहत गुरुग्राम जिला में 1200 से अधिक रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के सहयोग के मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के कार्य में सराहनीय कार्य करने वाली पहली तीन आरडब्ल्यूए को मतदान के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला में विभिन्न प्रकार की जागरुकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव के घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुग्राम जिला की 75-पटौदी (अ.जा.), 76-बादशाहपुर, 77-गुडगांव व 78-सोहना के लिए 1 अक्टूबर 2024 को मतदान होगा। बीती 27 अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची में जिला की सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में 14,87,310 मतदाता पंजीकृत है। विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला में विभिन्न प्रकार की जागरुकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी मतदाता जागरुकता अभियान पर विशेष फोकस किया जाएगा। इसके लिए 126 बहुमंजिला इमारतों में भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरुकता अभियान से जिला में 1200 से अधिक रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटीज को जोड़ा जाएगा। अर्बन एरिया में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने में आरडब्ल्यूए की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस बार अधिकतर आरडब्ल्यूए में ईवीएम, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट की डमी के साथ-साथ वाल आॅफ डेमोक्रेसी भी लगाई जाएंगी। साथ ही आरडब्ल्यूए को अन्य जागरुकता संबंधी गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। ऐसे में जो भी आरडब्ल्यूए सराहनीय कार्य करेगी, उनमें पहली तीन आरडब्ल्यूए को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। बता दें कि 75-पटौदी (अ.जा.) के 259 मतदान केंद्रों पर 253684, 76-बादशाहपुर के 518 मतदान केंद्रों पर 513052, 77-गुडगांव के 435 पर 437183 व 78-सोहना के 292 मतदान केंद्रों पर 283391 मतदाता पंजीकृत है। ऐसे में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरुकता संबंधी गतिविधियां तेज की जाएंगी।

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : अभियान में संबंधित क्षेत्र की आरडब्ल्यूए से तालमेल अवश्य रखे सफाई टीमें: बिधान