Gurugram News : रॉयल पब्लिक स्कूल ने रन फॉर यूनिटी करके सरदार पटेल को किया नमन

0
114
Royal Public School paid tribute to Sardar Patel by running for unity
गुरुग्राम के वजीरपुर स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल में रन फॉर यूनिटी में भाग लेते बच्चे, स्कूल प्रबंधन व शिक्षक।
  • 1500 बच्चों ने एक साथ दौडकर बनाया रिकॉर्ड

(Gurugram News) गुरुग्राम। लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती की पूर्व अवसर पर सोमवार को रॉयल पब्लिक स्कूल सेक्टर-95 वजीरपुर द्वारा रन फॉर यूनिटी करके सरदार पटेल को नमन किया गया। इस रन में 1500 से अधिक बच्चों ने भाग लेकर एक कीर्तिमान स्थापित किया।

रॉयल ग्रुप आॅफ एजुकेशन द्वारा इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहे हैं। जिनका उद्देश्य सामाजिक एकता राष्ट्रीय सशक्तिकरण तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर रहता है। रन फॉर यूनिटी का अर्थ ही एकता के लिए दौड़ है। रॉयल ग्रुप आॅफ एजुकेशन के अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह चौहान (नम्बरदार) ने इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश के लोगों पुरुष कहे जाने वाले पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने राष्ट्रीय एकता के लिए काम किया, उसी प्रकार हमें राष्ट्रीय एकता के लिए इसी तरह के प्रयास करते रहना चाहिए। छात्रों में राष्ट्रीय एकता की भावना जागृत की जानी चाहिए। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को होती है, लेकिन उस दिन दीपावली अवकाश होने के कारण सोमवार को ही रॉयल पब्लिक स्कूल वजीरपुर द्वारा पटेल जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक राजेश चौहान भी मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : गुरुग्राम नगर निगम ने समाधान शिविर में 48 मिनट में किया समस्या का समाधान