(Gurugram News) गुरुग्राम। शिक्षित महिलाओं और युवाओं का कौशल विकास कर कैनरा बैंक का प्रशिक्षण केंद्र रूडसेट जिला में स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान कर रहा है। इस साल में रूडसेट ने 263 युवाओं को प्रशिक्षित कर 150 महिलाओं व युवाओं को रोजगार दिलवाया है।
विकास सदन सभागार में शुक्रवार को रूडसेट की आयोजित हुई रूडसेट की तिमाही समीक्षा बैठक में एडीसी हितेश कुमार मीणा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला के लीड बैंक कैनरा बैंक की ओर स्थानीय सैक्टर 86 में रूडसेट प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया गया है। विगत 40 वर्षों से चल रहे इस प्रशिक्षण केंद्र में स्वयं सहायता समूह में काम कर रही महिलाओं, बेरोजगार शिक्षित युवक-युवतियों को सिलाई, कंप्यूटर, ब्यूटी पार्लर, इलैक्ट्रिशियन, पलम्बर, मोटर बाइडिंग, जूट बैग आदि उपयोगी घरेलू वस्तुएं बनाने आदि का काम सिखाया जाता है। अप्रैल से जून माह तक आयोजित किए गए विभिन्न ट्रेनिंग प्रोगाम में 263 युवाओं को अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षित किया गया। इनमें से 150 युवा अब अपना खुद का काम कर आजीविका कमा रहे हैं।
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बताया कि रूडसेट की ओर से गांवों में प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। महिलाओं व ग्रामीण युवाओं को रोजगार दिलवाने की दिशा में ये कार्यशाला काफी उपयोगी साबित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि रूडसेट प्रशिक्षित पात्रों को स्वरोजगार के लिए बैंक लोन दिलवाने में भी मदद कर रहा है। बैठक में ललिता नामक युवती ने बताया कि उसने रूडसेट से टेलर का काम सीख कर अब अपना खुद का बुटीक खोल लिया है। उसने बैंक ऋण के लिए आवेदन किया था, परंतु अभी तक मिला नहीं है। एडीसी ने एलडीएम अशोक कुमार को कैनरा बैंक से इस महिला को आर्थिक सहायता दिलवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाली बैठक में बैंक अधिकारियों, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला समन्वयक को भी बुलाया जाए। इस अवसर पर रूडसेट के डायरेक्टर निर्मल यादव ने सैंटर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। बैठक में नाबार्ड के एजीएम विनय त्रिपाठी, वित्तीय प्रशिक्षक पुण्यपाल, एमएसएमई से कैलाशचंद्र, सहायक रोजगार अधिकारी सोनिया, कृषि विज्ञान केंद्र से डा. अनामिका, डा. अनुराधा, सुमित राव, परियोजना अधिकारी राजकुमार आदि मौजूद रहे।