Gurugram News : मिलन समारोह में पुरानी यादों के झरोखे में खोये रिटायर्ड पुलिस अधिकारी

0
71
Retired police officers lost in the window of old memories in the reunion ceremony
गुरुग्राम के सेक्टर-51 स्थित होटल गै्रंड मनोर में मिलन समारोह में एक-दूसरे का स्वागत करते रिटायर्ड पुलिस अधिकारी।
  • गुरुग्राम में हुआ रिटायर्ड पुलिस अधिकारी मिलन समारोह

(Gurugram News) गुरुग्राम। वर्षों बाद जब एक-दूसरे के सामने आए तो कोई दिल खोलकर मिला तो किसी ने टकटकी भरकर अपने साथियों को पहचाना और फिर हंसी के ठहाके लगाए। पुरानी यादों के झरोखे से झांकते हुए रविवार को रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों ने अपने समय के संस्मरण अपने साथियों के साथ सांझा किये।

अवसर था रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों के मिलन समारोह का। सेक्टर-51 स्थित होटल ग्रैंड मनोर में हुए पुलिस अधिकारी एचपीएस (सेवानिवृत्त एसपी और डीएसपी) वेलफेयर एसोसिएशन के मिलन समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा के सेवानिवृत डीजीपी एस.एन. वशिष्ठ आईपीएस थे। अध्यक्षता सेवानिवृत आईपीएएस हजारी लाल ने की। सेवानिवृत आईजीपी योगेंदर सिंह नेहरा और हरियाणा पुलिस के सेवानिवृत डीआइजी कृष्ण मुरारी बतौर विशिष्ट अतिथि यहां पहुंचे। मुख्य अतिथि एस.एन. वशिष्ठ ने मिलन समारोह के लिए बधाई देते हुए कहा कि रिटायर्ड हो गए पुलिस अधिकारियों के लिए यह एक ऐसा मंच है, जहां एक-दूसरे से मिलकर आनंदित होने का अवसर मिला है।

रिटायरमेंट के बाद अब पुलिस अधिकारियों को समाज की भलाई में अपना समय देना चाहिए

वशिष्ठ ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद अब पुलिस अधिकारियों को समाज की भलाई में अपना समय देना चाहिए। इसके साथ ही सबसे ज्यादा जरुरी है कि वे अपनी सेहत का भरपूर ख्याल रखें। उन्होंने एसोसिएशन के अध्यक्ष रिटायर्ड डीएसपी सूबे सिंह लोहान और मंच संचालन कर रहे रिटायर्ड डीएएसपी हंसराज को सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि किसी भी समाज को जोडऩे में इस तरह के आयोजन की महती आवश्यकता है। इससे पूर्व उन्होंने भारत मां के महान सपूत भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर इन वीर शहीदों की शहादत को नमन भी किया।

सेवानिवृत आईपीएएस वयोवृद्ध हजारी लाल ने अपने पुराने संस्मरण याद किये और सभी रिटायर्ड पुलिस अधिकारीयों को आशीर्वचन दिए। सेवानिवृत आईजीपी योगेंदर सिंह नेहरा और सेवानिवृत डीआइजी कृष्ण मुरारी ने भी पीटीसी, सुनारिया से लेकर विभिन्न जिलों में अपनी ड्यूटी के दौरान के अनुभवों को सांझा किया।पुलिस अधिकारी एचपीएस (सेवानिवृत्त एसपी और डीएसपी) एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवानिवृत डीएसपी सूबे सिंह लोहान ने कहा कि यह मिलन समारोह सभी साथियों को एक मंच पर लाने का प्रयास था जो सबके सहयोग से सफल रहा। मंच संचालन कर रहे हंसराज एचपीएस, सेवानिवृत्त डीएसपी ने सभी का धन्यवाद किया।

इस समारोह में मुख्य रूप से हरियाणा पुलिस के रिटायर्ड एसपी बनवारी लाल, फूल कुमार, रिटायर्ड डीसीपी इन्दर सिंह सैनी, रिटायर्ड डीएएसपी संजय अहलावत, रिटायर्ड डीएएसपी राव दलबीर सिंह, रिटायर्ड डीएएसपी जयपाल सिंह, रिटायर्ड डीएएसपी शकुंतला यादव, रिटायर्ड डीएएसपी सत्यवती सांगवान, रिटायर्ड डीएएसपी लक्ष्मी देवी, धनपति, रिटायर्ड डीएएसपी राज सिंह मोर, महावीर सिंह गट्टू, सुनील कुमार, सत्येंदर दहिया, सतबीर सिंह सिवाच आदि अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Gurugram News : गौरवशाली इतिहास व समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है बिहार: डा. सुनील कुमार