Gurugram News : नागरिकों की शिकायतों का निदान करना पहली प्राथमिकता: अशोक कुमार गर्ग

0
160
Gurugram News : नागरिकों की शिकायतों का निदान करना पहली प्राथमिकता: अशोक कुमार गर्ग
गुरुग्राम नगर निगम में समाधान शिविर में शिकायतें सुनते निगमायुक्त।

(Gurugram News) गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि नागरिकों की शिकायतों का निदान करना तथा उन्हें बेहतर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना निगम की पहली प्राथमिकता है। इसके तहत अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्राप्त शिकायतों का समाधान निर्धारित समय सीमा में भीतर होना चाहिए।

निर्धारित समय सीमा के भीतर समाधान करना सुनिश्चित करें

यह निर्देश निगमायुक्त ने शुक्रवार को निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में जनशिकायतों की सुनवाई के दौरान अधिकारियों को दिए। समाधान शिविर में कुल 20 शिकायतें आई, जो सीवरेज, सफाई, स्ट्रीट लाईट, अनाधिकृत निर्माण, सडक आदि से संबंधित थी।

निगमायुक्त ने शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनकी समयसीमा निर्धारित करके अधिकारियों से कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर समाधान करना सुनिश्चित करें तथा एस्टीमेट व टेंडर आदि की प्रक्रिया अपनाने के दौरा समय-समय पर शिकायतकर्ता को जानकारी देते रहें।

निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि सीवरेज व सफाई उनकी प्राथमिकता सूची में है। अधिकारी सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए और अधिक गंभीरता से कार्य करें। साथ ही सीवरेज ब्लॉकेज, ओवरफ्लो की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने विभिन्न स्थानों पर सुनी जनसमस्याएं