Gurugram News रामप्रस्था ईडब्ल्यूएस विस्टा अपार्टमेंट पर लगा 25 हजार रुपये का जुर्माना

0
169
Gurugram News Ramprastha EWS Vista Apartment fined Rs 25 thousand

गुरुग्राम। शुक्रवार को सेक्टर-37डी स्थित रामप्रस्था ईडब्ल्यूएस विस्टा अपार्टमेंट पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। नगर निगम गुरुग्राम के जोन-1 क्षेत्र की स्वच्छता टीम ने यह जुर्माना किया है।
सफाई निरीक्षक बलजीत कुमार व उनकी टीम शुक्रवार को क्षेत्र में सफाई व्यवस्था व कचरा प्रबंधन का निरीक्षण करते हुए सेक्टर-37डी स्थित रामप्रस्था ईडब्ल्यूएस विस्टा अपार्टमेंट में पहुंची। यहां पर ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत निर्धारित की गई जिम्मेदारियों का पालन सोसायटी प्रबंधन द्वारा नहीं किया जा रहा था। टीम ने निरीक्षण के दौरान नियमों की पालना ना करने के मामले में सोसायटी प्रबंधन का 25 हजार रुपये का चालान किया तथा उन्हें नियमों की पालना सुनिश्चित करने की हिदायत दी। ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत बल्क वेस्ट जनरेटर द्वारा अपने परिसर में ही कचरे का निष्पादन खुद ही करना अनिवार्य है।
उल्लेखनीय है कि ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत बल्क वेस्ट जनरेटरों को अपने यहां से निकलने वाले कचरे का निष्पादन खुद ही अपने परिसर में करना अनिवार्य है। इसके तहत गीले, सूखे व घरेलू हानिकारक कचरे को अलग-अलग करके उसका सही ढंग से निष्पादन किया जाना चाहिए। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा बल्क वेस्ट जनरेटरों के लिए एक पंजीकरण पोर्टल भी बनाया हुआ है, जिस पर पंजीकरण करने के लिए विभिन्न माध्यमों से उन्हें सूचित किया गया है।

SHARE