Gurugram News : नई तकनीक और विशेषज्ञ सेवाओं से जनहित को बढ़ावा दें : विवेक जोशी

0
133
Promote public interest with new technology and expert services: Vivek Joshi
गुरुग्राम में अधिकारियों की बैठक लेते मुख्य सचिव विवेक जोशी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने कहा कि शीर्ष पदों पर आसीन अधिकारी अपने विभाग में इस प्रकार की कार्यप्रणाली स्थापित करें कि आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का निवारण तीव्रता से हो। इसमें नई तकनीक और विशेषज्ञ सेवाओं का सहारा लें। वे रविवार को स्थानीय रेस्ट हाऊस के सभागार में जिला प्रशासन, जीएमडीए, एमसीजी, एचएसआईडीसी, एनएचएआई आदि विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

अधिकारी सुनिश्चित करें कि यहां लोग बिजली, पानी, सडक जैसी आधारभूत समस्याओं के कारण परेशान न हो

मुख्य सचिव ने कहा कि सरकारी तंत्र से जुड़ा हुआ कोई ठेकेदार या प्राइवेट कंपनी विभाग के मानदंडों पर खरा नहीं उतरती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। अधिकारी सुनिश्चित करें कि यहां लोग बिजली, पानी, सडक जैसी आधारभूत समस्याओं के कारण परेशान न हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी सिटिजन को इस तरह की समस्या आए तो इसका मौके पर ही निपटारा हो।

उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों के साथ अधिकारियों को कदम ताल मिलाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी सरकारी दफ्तर में कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि वह सरकार का चेहरा है। ऐसे में कर्मचारी अधिकारी सरकार की तरह जनहित में अग्रणी भूमिका निभाएं। मुख्य सचिव विवेक जोशी ने कहा कि शहर की सफाई, वेस्ट मैनेजमेंट, एमसीजी या जीएमडीए की सेवाओं को नई तकनीक से जोड़ा जाना चाहिए।

इस अवसर पर गुरुग्राम मंडल आयुक्त आर.सी. बिढान ने कहा कि जीएमडीए व एमसीजी को शहर की बढ़ती आबादी को मद्देनजर रखते हुए दीर्घकालिक योजनाएं तैयार करनी होगी। मुख्य सचिव ने कहा कि गुरुग्राम किसी अन्य शहर से अलग है। यहां सिटिजन काफी सजग है। इस दौरान उन्होंने लगभग तीन घंटे बैक-टू-बैक अलग-अलग विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य रूप से गुरुग्राम में बरसात के दौरान होने वाले जलभराव, पेयजल व्यव्स्था, स्वच्छता पर मंथन किया गया।

जीएमडीएम के सीईओ ए. श्रीनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मुख्य सडकों का मरम्मत कार्य जीएमडीए अगले छह माह में पूरा कर लेगा। अगले वर्ष जीएमडीए की बस सेवा में नई बसें शामिल की जाएंगी। ध्यान रखा जाएगा कि आम नागरिकों को बेहतर परिवहन सेवा मिले और कनेक्टिविटी की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि शहर में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से निपटने के लिए पायलट प्रोजेक्ट पर स्टडी भी की जा रही है। नरसिंहपुर, खांडसा, राजीव चौक, इफको चौक, एंबियंस माल आदि स्थानों पर होने वाले जलभराव को रोकने की कार्य-योजना के बारे में विस्तार से बताया।

नगर निगम तकनीकों का प्रयोग कर बढ़ाएगा जनसुविधा

नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने बताया कि बंधवाड़ी में 14 लाख टन कचरे से ऊर्जा उत्पादन के लिए तीन टेंडर लगाए जाने हैं। मुख्य सचिव विवेक जोशी ने कहा कि टेंडर की नियम-शर्तें सोच समझ कर तय की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि टैक्स रिकवरी के लिए मकान के किरायेदार व मालिक दोनों को मैसेज भेजा जाए। गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि आरडब्ल्यूए, आम नागरिकों की समस्याओं पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। अधिकारियों के माध्यम से जनशिकायतों का सजगता से समाधान करवाया जा रहा ता है।

इस अवसर पर एमसीएम कमिश्नर रेनु सोगन, एडीसी हितेश कुमार मीणा, एमसीजी के एडिशनल कमिश्नर बलप्रीत सिंह, एचएसवीपी की प्रशासक वैशाली सिंह, एमसीजी की ज्वाइंट कमिश्नर सुभिता ढाका, एसडीएम रविंद्र कुमार, पटौदी एसडीएम दिनेश लुहाच, जीएमडीए के चीफ इंजीनियर अरुण धनखड़ सहित अनेक प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सीजेएम कम प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार का सेफ हाउस का निरीक्षण