(Gurugram News गुरुग्राम। व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने रविवार को शहर में कई स्थानों पर जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखते हुए हर कदम पर साथ देने का वायदा भी किया। नवीन गोयल ने जनता की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने के प्रति आश्वस्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय वर्मा व कमल वर्मा का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन डा. अर्जुन वशिष्ठ ने किया।
सेक्टर-7 स्थित आर्य विद्या मंदिर स्कूल में गुरुग्राम की बात अपनों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जनसंवाद का मतलब यही है कि हम कहां खड़े हैं, हमें कहां जाना है। उन्होंने कहा कि राजनीति मौज, आनंद लेने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह समाजसेवा का माध्यम है। राजनीति में आने के बाद व्यक्ति का जीवन सामाजिक हो जाता है। उसे सर्वसमाज को साथ लेकर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले जनता के बीच आए थे। जनता के भरपूर सहयोग और समर्थन से आज कैनविन जनसेवा में आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर बड़े भाई डा. डी.पी. गोयल, रमेश चुटानी प्रधान डेरावाल समाज, सुभाष गांधी, मियांवाली बिरादरी से सुभाष अदलखा, युधिष्ठिर अलमादी, पंजाबी बिरादरी के उपाध्यक्ष राम लाल ग्रोवर, गजेंद्र गोसाईं, जीयो गीता परिवार से गोबिंद लाल आहुजा, राम लाल ग्रोवर, निवर्तमान पार्षद सीमा पाहुजा, डा. अशोक दिवाकर, प्रधान अशोक आर्य, मनचंदा जी, मक्कड़ जी, आरडब्ल्यूए प्रधान प्यारे लाल, पांचाल समाज की ओर से नेतराम, रमेश, सुरेश पांचाल, सतीश चोपड़ा, समता सिंगला, नीलम, शम्मी, किरण, कांता, राज चौहान, एलडी बवेजा, जगदीश सिक्का, बी.आर. उप्पल, हाउसिंग बोर्ड से सतीश चोपड़ा, रवि शर्मा, आर्य समाज सेक्टर-7 के सभी पदाधिकारी, बलदेव गुगलानी, रमेश कामरा, प्यारे लाल, सुरेश सेठी, रवि गांधी, हर भजन, सुभाष गांधी, सुभाष तायल, गजेंद्र गुप्ता, गगन गोयल, धनराज बंसल, ललित, अर्जुन, मनीष कौशिक, प्रद्युमन जांघू, रमेश शर्मा, संदीप शर्मा, प्रिंस, सोनू, राजेश गुलिया समेत अनेक लोगों की मौजदूगी रही। जिनका नवीन गोयल ने स्वागत किया।
महिला सशक्तिकरण के लिए राजेंद्रा पार्क, शीतला कालोनी में सिलाई, कढ़ाई, बुनाई व ब्यूटी पार्लर कोर्स शुरू किए
उन्होंने कोरोनाकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौर में हर स्तर पर कैनविन ने जनसेवा के लिए काम किया। बैड, आॅक्सीजन, वैक्सीनेशन, टैस्ट आदि कराने में भी कैनविन आगे रहा। फिर पॉलिक्लीनिक शुरू किए गए। आज सभी के आशीर्वाद से 1000 से अधिक मरीज यहां से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। जिस परिवार में बेटी होती है, उसे 2100 रुपये शगुन के रूप में कैनविन की तरफ दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए राजेंद्रा पार्क, शीतला कालोनी में सिलाई, कढ़ाई, बुनाई व ब्यूटी पार्लर कोर्स शुरू किए गए। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया अभियान के तहत किया जा रहा है। स्किल इंडिया के क्षेत्र में युवाओं का स्किल सुधारना शुरू किया है। अब तक 400 युवाओं को नौकरी दिलाई जा चुकी है। आने वाले छह महीने में 2000 युवाओं को नौकरी दिलाने का लक्ष्य है। भविष्य की योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में बर्तन बैंक, खिलौना बैंक बनाने का लक्ष्य है। सभी का सहयोग इसमें जरूरी है। इससे गरीब परिवारों, भंडारों में काफी लाभ होगा। डिस्पोजल सामान से होने वाली गंदगी से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, द्वारका एक्सप्रेस-वे बनाकर व्यापार को सुगम बनाने का काम किया है।
हरियाणा में पूर्व सीएम मनोहर लाल, वर्तमान में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकास के काम हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में और अधिक काम करने की जरूरत है। यहां सामुदायिक केंद्र, पार्क, स्कूल, डिस्पेंसरी समेत तमाम सामूहिक स्थलों में बढ़ोतरी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से विधानसभा में पहुंचने के बाद उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाएगी। गुरुग्राम की जनता के लिए 16 से 18 घंटे काम करना है।
गुरुग्राम के विकास के लिए जीएमडीए बना, शिक्षा के लिए यूनिवर्सिटी बनी और चिकित्सा के लिए माता शीतला के नाम से मेडिकल बनाया जा रहा है। बाजर में मल्टीलेवल पार्किंग बन चुकी है। एक महीने के भीतर गुरुग्राम में आलीशान 7 मंजिला सिविल अस्पताल का भी शिलान्यास हो सकता है।
आने वाले समय में गुरुग्राम में ट्रांसपोर्ट नगर, आॅटो मार्केट, 900 मीटर का दायरा फरीदाबाद की तर्ज पर 900 से 100 मीटर कराने, ओल्ड रेलवे रोड, न्यू रेलवे रोड पर एलिवेटिड रोड बनाने पर भी काम होगा। तैराकी के खिलाडिय़ों के लिए आॅल वैदर स्वीमिंग पूल, सेक्टर-7 में पंजाबी समाज के लिए भवन, आर्य समाज के लिए सेंटर आॅडिटोरियम के भी प्रयास हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि अब लगभग 70 दिन चुनाव में बाकी हैं। सभी इस अपने मिलने वालों से समर्थन की बात करें। उन्हें पक्का करें। विधानसभा पहुंचकर विजन के साथ काम करेंगे। उन्होंने जनता से भावुकता से जुड़ते हुए कहा कि हमने 20 साल पहले इसी गुडगांव में शटरिंग के फट्टे उतारे हैं। एक मजदूर की तरह काम किया है। इसलिए आज समाज सेवा के भाव भी वही हैं।
यह भी पढ़ें: Jind News : 150 लाख से बढ़ेगी अर्बन एरिया पॉवर हाउस की पावर
यह भी पढ़ें: Jind News : रामकली में महिला ने प्रेमी और बेटे के साथ मिल की पति की हत्या
यह भी पढ़ें: Panipat News : हर मरीज को डिस्चार्ज के बाद दिया जाएगा एक पौधा