Gurugram News : राजनीति, समाजसेवा पैसा कमाने का नहीं सेवा का माध्यम है: डॉ . डी.पी. गोयल

0
166
Gurugram News : राजनीति, समाजसेवा पैसा कमाने का नहीं सेवा का माध्यम है: डॉ . डी.पी. गोयल
डॉ. डी.पी. गोयल।
  • इन दोनों क्षेत्रों से पैसा कमाने की सोच व्यक्ति को बनाती है कमजोर
  • नए साल में नई ऊर्जा के साथ और बेहतर काम करने की होगी शुरूआत

(Gurugram News) गुरुग्राम। कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डी.पी. गोयल ने कहा है कि राजनीति और समाजसेवा से पैसा कमाने की सोच किसी की नहीं होनी चाहिए। ये दोनों क्षेत्र पैसा कमाने के नहीं सेवा करने के माध्यम हैं। रविवार को फेसबुक के माध्यम से गुरुग्राम की जनता से रूबरू हुए डा. डी.पी. गोयल ने दिल खोलकर अपनी बात रखी। उन्होंने लोगों के सवालों के जवाब भी पूरी जिम्मेदारी के साथ दिए।

पैसा कमाने के लिए समाजसेवा और राजनीति मोटिव ही गलत

उन्होंने कहा कि राजनीति में सेवा करने की सोच से ही आना चाहिए। धन कमाने की सोच व्यक्ति को किसी न किसी रूप में कमजोर करेगी। हमें खुद को एक प्रोडक्ट बनाकर काम करना है। उसी से ही हमें नाम भी मिलता है। पैसा कमाने के लिए समाजसेवा और राजनीति मोटिव ही गलत है। राजनीति को इसलिए बुरा भी माना जाता है। इससे व्यक्ति को यश की बजाय अपयश मिलेगा।

राजनीति के क्षेत्र में अगले कदम के सवाल पर डा. डी.पी. गोयल ने कहा कि राजनीति में सफलता-असफलता सभी को मिलती है। राजनीति में नवीन गोयल के अगले कदम पर उन्होंने कहा कि नए साल में नई ऊर्जा के साथ और बेहतर काम करना शुरू करेंगे। मां शीतला का आशीर्वाद लेकर सर्व समाज जो भी फैसला करेगा, उस पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे विचार भारतीय जनता पार्टी से मिलते हैं।

राव नरबीर सिंह को सरकार में वजीर बनाया गया है। उनका अच्छा अनुभव है। उनकी कार्यशैली अच्छी है। चारों विधायक, मंत्री गुरुग्राम का भला करें। गुरुग्राम के हर परिवार के काम हों। मुख्यमंत्री ऊजार्वान व्यक्ति हैं। बेहतर काम कर रहे हैं। नवीन गोयल, कैनविन फाउंडेशन के योगदान की सरकार को कहीं जरूरत हो तो हम आगे आने को तैयार हैं। हम कोलोब्रेशन में भरोसा रखते हैं।

मेयर चुनाव लडऩे के सवाल पर डा. डी.पी. गोयल ने कहा उनका अपना विचार है कि हमें नहीं लडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि टीचर को गुरू और डॉक्टर को भगवान माना जाता है। इस गरिमा को बनाए रखने में हम विश्वास रखते हैं। कैनविन का यही मकसद है कि डॉक्टर्स को लेकर हुए अविश्वास को बहाल किया जाए।

कैनविन आरोगय धाम में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

कैनविन आरोगय धाम में वर्ल्ड क्लास डायलिसिस सुविधा दी जा रही है। पिछले महीने तक 6000 डायलिसिस हो चुकी हैं। डायलिसिस की तीसरी शिफ्ट भी शुरू की गई है, ताकि अधिक से अधिक मरीजों को इसका लाभ मिल सके। दूसरे फ्लोर पर सभी सर्जरी होती हैं।

घुटने बदलने की सर्जरी भी यहां हो रही है। पूरी सर्जरी प्रक्रिया को लाइव देखा जाता है। मेदांता अस्पताल के जैसा यहां आॅपरेशन थियेटर है। किडनी, हार्ट, स्किन, यूरो, न्यूरो के स्पेशियलिस्ट डॉक्टर यहां सेवाएं देते हैं। जितने भी इंश्योरेंस हैं, सभी कैनविन में लागू हैं। बहुत कम समय में बेहतर सुविधाएं देने पर कैनविन फाउंडेशन नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हास्पिटल्स (एनएबीएच) ये भी पंजीकृत हो गया है।

यह कैनविन परिवार की बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि टीचर को गुरू और डॉक्टर को भगवान माना जाता है। इस गरिमा को बनाए रखने में हम विश्वास रखते हैं। कैनविन का यही मकसद है कि डॉक्टर्स को लेकर हुए अविश्वास को बहाल किया जाए। कैनविन की किसी अस्पताल, किसी संस्था से कोई प्रतियोगिता नहीं है। हम किसी के लिए बुरा नहीं बोलते, अपना अच्छा करने में विश्वास रखते हैं।

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : डेरा सच्चा सौदा की आशियाना मुहिम को भाजपा नेता जय भगवान शर्मा उर्फ डीडी ने भी सराहा