Gurugram News : पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राईव करने वालों पर की कार्रवाई

0
127
Police took action against drink and drive drivers
गुरुग्राम में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए तैयारी पुलिस टीम।

(Gurugram News)गुरुग्राम। यातायात पुलिस की ओर से ड्रिंक एंड ड्राईव यानी शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसा गया। सप्ताह तक में विशेष अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने (ड्रिंक एंड ड्राईव) वाले वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए गए। इस अभियान को सफल बनाने के लिए यातायात पुलिस उपायुक्त विरेंद्र विज द्वारा यातायात पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों का गठन करके उनको चिन्हित स्थानों पर विशेष आदेश/निर्देश देकर तैनात किया गया। चिन्हित स्थानों पर तैनात की गई। पिछले सप्ताह में पुलिस टीमों द्वारा नाका लगाकर चेकिंग की गई। इस दौरान 2 महिला वाहन चालक सहित कुल 529 वाहन चालक ड्रिंक एंड ड्राईव करते हुए मिले। उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 2 उनके चालान किए गए।

यातायात पुलिस, गुरुग्राम द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान का उद्देश्य ड्रिंक एंड ड्राईव करने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसना तथा यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित कराते हुए यातायात का संचालन व्यवस्थित तथा सुरक्षित करना है। गुरुग्राम पुलिस ने सभी से अपील की है कि यातायात के सभी नियमों की पालना करें व किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन ना चलाए। गुरुग्राम पुलिस द्वारा समय-समय पर रात के समय विशेष नाके लगाकर वाहनों को चैक किया जाता है और शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों/मालिकों के नियमानुसार चालान किए जाते है। गुरुग्राम पुलिस के द्वारा इस प्रकार के चालान अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : मच्छरों पर नियंत्रण के लिए दैनिक आधार पर फॉगिंग