Gurugram News : ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर पुलिस ने हिंदू संगठनों से की बैठकें

0
193
Police held meetings with Hindu organizations regarding the Braj Mandal Jalabhishek Yatra
नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर हिंदू संगठनों के साथ बैठक करते पुलिस अधिकारी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के संबंध में गुरुग्राम पुलिस ने हिंदू संगठनों के साथ बैठक की। यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए नियम, कायदों की भी जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त पश्चिम करण गोयल ने व पुलिस उपायुक्त मानेसर दीपक के कार्यालयों में अलग-अलग बैठकें हुई।

बैठकों के माध्यम से हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों को जलाभिषेक यात्रा के दौरान शांति बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। यात्रा के दौरान किसी भी तरह के भडकाऊ नारे नहीं लगाने तथा शांतिपूर्वक ढंग से यात्रा निकालने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में विपिन अहलावत सहायक पुलिस आयुक्त मानेसर, शिवा अर्चन सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम गुरुग्राम, रविंद्र कुमार एसडीएम गुरुग्राम, एसडीएम मानेसर, मानेसर जोन के थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारी व अन्य पुलिसस अधिकारी मौजूद रहे। नूंह के नल्हड़ में जलाभिषेक यात्रा को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने उन सभी भक्तों को नोटिस दिए हैं, जो इस यात्रा का हिस्सा होना चाहते हैं। उन्होंने यात्रा में पूरी शांति बरतने व बिना किसी शोर-शराबे के यात्रा को संपूर्ण करने की हिदायत दी गई है। हिंदू संगठन से जुड़े दिनेश भारती के फे्रेंड्स कालोनी में घर के पते पर रविवार को पुलिस की ओर से नोटिस भेजा गया। नोटिस में लिखा गया है कि शहर के सेक्टर-10ए स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से एक शोभा यात्रा नल्हड़ में जाएगी। इस यात्रा में शामिल होने वाले लोग अन्य लोगों को भी शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पिछले साल हुए घटनाक्रम को देखते हुए सभी को नियमों की पालना करनी होगी। इन नियमों में कहा गया है कि यात्रा में शामिल होने वाले व्यक्ति अपने साथ कोई धारदार हथियार, तलवार, चाकू के अलावा पिस्तौल, लाठी व डंडा लेकर नहीं जाएंगे।

यात्रा में शामिल होने वाले वाहनों की संख्या सीमित रखी जाएगी। वाहनों में तेज आवाज में बजने वाले डीजे सिस्टम का प्रयोग नहीं होगा। शोभा यात्रा में किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी तरह का नशे का सेवन नहीं करना होगा। शोभा यात्रा में शामिल किसी भी यात्री द्वारा किसी भी प्रकार का भडकाऊ भाषण या बयानबाजी ना की जाए। शोभा यात्रा के लिए निर्धारित रूट का भी प्रयोग किया जाए। अगर किसी ने भी इन नियमों का उल्लंघन किया तो उस व्यक्ति को हिरासत में लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : सावधानः अननोन नंबर से आये विडियो काँल तो, हो जाएं सावधान ना उठाए काँल :आस्था मोदी

यह भी पढ़ें: Gurugram News : मालिबू कालोनी में सरकार से कालोनी में मंदिर निर्माण के लिए धार्मिक स्थल का आवंटन करने की मांग

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : कृषि मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी में 52 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ