Gurugram News : आमजन के गुम हुए 151 मोबाइल ढूंढकर पुलिस ने मालिकों को सौंपे

0
61
Gurugram News : आमजन के गुम हुए 151 मोबाइल ढूंढकर पुलिस ने मालिकों को सौंपे
गुरुग्राम में गुम हुए मोबाइल व असल मालिकों को मोबाइल सौंपते पुलिस अधिकारी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। स्थानीय पुलिस की साइबर शाखा पश्चिम टीम द्वारा आमजन के गुम हुए 40 लाख रुपये के 151 मोबाइल मोबाइल ढूंढे हैं। मंगलवार को ये मोबाइल असल मालिकों को सौंपा गया।
गुरुग्राम की सभी पुलिस जोनों (पूर्व, पश्चिम, दक्षिण व मानेसर) की साईबर सैल की पुलिस टीमों द्वारा लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन को सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल व तकनीकी सहायता से ढूंढकर बरामद किया जाता है।

गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर बरामद करने उपरान्त पुलिस टीमों द्वारा मोबाईल फोन के असल मालिक को उनके गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर बरामद करने की सूचना दी जाती है। उन्हें उनका मोबाइल फोन वापस लौटा दिया जाता है। इसी कड़ी में इंचार्ज साईबर सेल पश्चिम गुरुग्राम अमित कुमार की पुलिस टीम को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुई मोबाइल फोन की गुमशुदा शिकायतों/सूचनाओं पर कार्यवाही की गई।

बरामद किए गए मोबाईल फोन की कीमत करीब 40 लाख रुपए

जनवरी व फरवरी 2025 माह के दौरान लोगों के गुम हुए 151 मोबाईल फोन को तकनीकी सहायता से तलाशा गया। बरामद किए गए इन मोबाईल फोन की कीमत करीब 40 लाख रुपए है। तलाशे गए फोन असल मालिकों को सौंपते हुए पुलिस उपायुक्त पश्चिम करण गोयल ने कहा कि वर्तमान समय मे मोबाइल फोन लोगों की एक अहम जरूरत बन गई है। स्मार्ट मोबाइल फोन के माध्यम से लोग अपने विभिन्न कार्य आसानी से कर लेते हैं। अपने मोबाइल फोन में ही अपने जरूरी दस्तावेज व जानकारी सुनिश्चित भी रखते हैं।

जब किसी व्यक्ति का फोन गुम हो जाता है तो व्यक्ति को केवल आर्थिक नुकसान होता है। उसे मानसिक रूप से भी बहुत परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम पुलिस आम जनता से अपील करती है जब भी किसी का मोबाईल फोन गुम हो जाए तो उसकी शिकायत जरूर करें, ताकि आपके गुम हुए मोबाईल फोन को ढूंढकर आपको लौटाया जा सके। गुरुग्राम पुलिस सदैव आपकी सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए तत्पर है ।

यह भी पढ़ें : Nuh News : नूंह के गांव करनावट के पास पुलिस व गोतस्करों में भिड़ंत