Gurugram News : पीएम मोदी की मुहिम एक पेड़ मां के नाम के तहत लगाया पेड़

0
87
PM Modi's campaign one tree planted under the name of mother
गुरुग्राम में पीएम नरेंद्र मोदी की मुहिम एक पेड़ मां के नाम के तहत पेड़ लगाती वंदना गुप्ता व अन्य।

(Gurugram News) गुरुग्राम। रोटरी क्लब आॅफ गुडगांव की अध्यक्षा रोटेरियन वन्दना गजेंद्र गुप्ता ने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन एक उदाहरण पेश करते हुए 2 सामाजिक कार्य किए। उनके पति गजेंद्र गुप्ता जोनल चेयर इनवायरन्मेंट हरियाणा रोटरी की मिली जिम्मेदारी के तहत एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम एक पेड़ मां के नाम को आगे बढ़ाया। हलेजर वैली पार्क में 11 पेड़ लगाकर छोटी सी शुरूआत की।

इस वर्ष वन्दना गजेंद्र गुप्ता ने पूरे गुरुग्राम में लगभग 25000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है। कोई ना सोए भूखा की सोच रखते हुए 30 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया। जिला मीडिया प्रमुख भाजपा गुरुग्राम व जोनल चेयर एनवायरमेंट हरियाणा रोटरी 2024-25 ने बताया कि रोटरी क्लब आॅफ गुडगांवा साउथ सिटी की अध्यक्षा वन्दना गजेंद्र गुप्ता ने वर्ष 2024-25 में रक्त दान शिविर, महिलाओं में छाती के कैंसर से बचाव के लिए मैमोग्राफी एवं सरवाईकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने के शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा स्कूलों में लड़कियों को सेनेटरी पैड, कापी,पेन,पेन्सिल, आंखों की जांच व मुफ्त चश्मों का वितरण, हेल्थ जांच आदि के कैमप आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर ,डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिन रोटरी गुरुग्राम अधिवक्ता रोटेरियन रवीन्द्र जैन, क्लब सेक्रेटरी राजबाला परवीन शर्मा, प्रशिक्षण विभाग भाजपा हरियाणा सहसंयोजक रोटेरियन रश्मि अग्रवाल, रोटेरियन पवन गुप्ता, रोटेरियन संजय मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।

 यह भी पढ़ें: Jind News: दो साल से बनी समस्या का एक  घंटे में हुआ समाधान

 यह भी पढ़ें: Jind News : कम मतदान वाले पोलिंग स्टेशनों पर चलेगा जागरूकता अभियान

 यह भी पढ़ें: Jind News : हलकी बारिश ने दी लोगों को उमसभरी गर्मी से निजात