(Gururgram News) गुरुग्राम। जिले के फर्रुखनगर खंड में स्थित राजकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर में प्राचार्य कुसुमलता के नेतृत्व में गुरुवार को इको क्लब द्वारा पौधारोपण किया गया। समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा प्रांगण में स्थित उद्यानों में नींबू, आंवला, जामुन, लेसवा, नीम आदि के पौधे लगाए गए।
इको क्लब की सक्रियता की प्रशंसा करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य कुसुमलता ने इस प्रयास की सराहना की। वृक्षों के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि प्राणवायु, मांगलिक अग्नि, जल के लिए वर्षण तथा पृथ्वी के लिए जल संचयन आदि समस्त कार्य वृक्षों से ही संभव हो पाते हैं। कार्बन फुटप्रिंट्स को रोकने और जलवायु परिवर्तन के नियंत्रण के लिए भी उन्होंने वृक्षों को सर्वाधिक उपयोगी बताया। इसके अतिरिक्त भारत द्वारा वैश्विक स्तर पर प्रचारित मिशन लाइफ को भी उन्होंने व्यावहारिक स्तर पर उतारने का आह्वान किया। पौधारोपण के उपरांत इको क्लब की संयोजिका लम्हा बानो ने सहभागिता के लिए सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ. ललित गौड़, स्वाति हुड्डा, पूजा कुमारी, रोहित शर्मा, डॉ. हेमलता, दिनेश बेड़ा, अनुपमा यादव एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जरूरतमंद बच्चों को स्कूली सामान मिला तो लौटी मुस्कान : पारूल खन्ना
यह भी पढ़ें: Gurugarm News : सीएम नायब सिंह ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को किया सम्मानित