(Gurugram News) गुरुग्राम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने रविवार को अशोक विहार फेस-3 में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्हें बताया गया कि चार दिन पहले हुई बरसात का पानी अभी तक जमा है। तीन दिन से पीने के पानी की सप्लाई नहीं आ रही।
इस दौरान पंकज डावर ने कहा कि जो पार्टी हर समय ईमानदारी का पहाड़ा पढ़ती रहती है, उसकी आंखें आयुध डिपो 900 मीटर परिधि क्षेत्र में क्यों बंद हो जाती है। यह क्षेत्र सरकारी विभागों के भष्टचार का अड्डा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों को टैंकरों से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। बिजली विभाग की ओर से 900 मीटर क्षेत्र को अवैध बताकर यहां के लोगों को बिजली कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। रोजाना यहां बिजली विभाग छापेमारी करता है। पंकज डावर ने बताया कि 900 मीटर क्षेत्र में हजारों मकान बने हैं। लाखों की संख्या में लोग यहां रहते हैं। निगम हाउस टैक्स लेता है, बिजली विभाग बिजली का बिल लेता है। फिर भी लोग भय के साये में जी रहे हैं। इस मौके पर मोहन सिंह, जयभगवान, समीम खान, सतबीर सिंह, राजीव यादव, प्रो.सुभाष सपरा, सत्यवंती नेहरा, रोहित मदान, मोहन खुरानिया, प्रमोद शर्मा, राजेश यादव, शमशेर सिंह समेत अनेक लोग मौजूदर है।
यह भी पढ़ें: Jind News : 150 लाख से बढ़ेगी अर्बन एरिया पॉवर हाउस की पावर
यह भी पढ़ें: Jind News : रामकली में महिला ने प्रेमी और बेटे के साथ मिल की पति की हत्या
यह भी पढ़ें: Panipat News : हर मरीज को डिस्चार्ज के बाद दिया जाएगा एक पौधा