Gurugram News : जन्माष्टमी पर्व पर महाभारत के कर्ण, अर्जुन ने महाभारत के डायलॉग से बांधा समां

0
181
On Janmashtami festival, Karna and Arjun from Mahabharata enthralled the audience with their dialogues from Mahabharata
गुरुग्राम के ओल्ड जेल कॉम्पलेक्स में जन्माष्टमी पर्व पर मटकी फोड़ो प्रतियोगिता में भाग लेती टीम व अभिवादन स्वीकार करते महाभारत के कर्ण-अर्जुन, पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल।

(Gurugram News) गुरुग्राम। जन्माष्टमी पर्व पर गुरुग्राम के ओल्ड जेल कॉम्पलेक्स स्थित मैदान पर मटकी फोड़ो प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस आयोजन में महाभारत धारावाहिक में कर्ण व अर्जुन की भूमिका निभाने वाले कलाकार पंकज धीर व फिरोज खान पहुंचे। सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने महाभारत के डायलॉग से लोगों को रोमांचित किया। कलाकार पंकज धीर एवं अर्जुन फिरोज खान ने कहा कि जैसा कि उन्होंने उमेश अग्रवाल के बारे में सुना था, उससे ज्यादा उन्होंने यहां आकर पाया है। ह सिर्फ घोषणा ही नहीं करते बल्कि उसे अमलीजामा पहनाने के लिए भी जाने जाते हैं।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उल्लेख करते हुए उमेश अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी को अपने जीवन में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं को अपनाना चाहिए। ये शिक्षाएं हमारे सफल जीवन की गारंटी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव उमेश अग्रवाल ने घोषणा की कि गुरुग्राम की जनता के आशीर्वाद एवं समर्थन से वे दोबारा विधानसभा चुनाव जीते तो वे सभी इच्छुक लोगों को चार धाम रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी, बद्रीनाथ और द्वारका तथा 12 ज्योतिर्लिंग की यात्राएं कराएंगे। मटकी प्रतियोगिता के जज रिटायर डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स परसराम, नेशनल जज एरोबिकनरेन्द्र कोच व प्रियंका तथा संजय शर्मा रहे। इस मटकी फोड़ो प्रतियोगिता में वरियर स्कवैड ने प्रथम स्थान, वरियर स्कवैड जूनियर ने द्वितीय स्थान तथा टीम महाकाल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विजय प्राप्त किया।

इस अवसर पर युवा शाखा के जिलाध्यक्ष विवेक गुप्ता सहित वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष डॉ. मंदीप किशोर गोयल, महामंत्री देवेन्द्र गुप्ता, पीयूष सिंहल, पदम चंद आर्य, दिनेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, वी.के. जैन, लोकेश गुप्ता, सतीस जैन, राजेन्द्र गुप्ता, अमित अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, गोपल जिंदल, सुभाष जिंदल, पीयूष सिंहल, अनिल वार्ष्णेय, विजय अग्रवाल, प्रदीप मोदी, आर.सी.गुप्ता, साधुराम गुप्ता, सुनील गुप्ता, सक्षम गुप्ता, मंयल अग्रवाल, सुभाष सुखराली, वेद आहूजा, आम आदमी पार्टी के सुनील गहलोत समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News :स्वच्छता टीमों को नियमित कचरा उठान तथा सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश