(Gurugram News) गुरुग्राम। जिला के गांव उल्लावास में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पिछले 25 साल से आयोजित जा रहे कुश्ती दंगल में इस बार 26वें साल भी पहलवानों ने अपनी ताकत दिखाई। सबसे बड़ी कुश्ती डेढ़ लाख रुपये के ईनाम की थी, जो बराबरी पर छूटी। इस दंगल में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, पंजाब व उत्तराखंड के पहलवानों ने अपनी ताकत दिखाई। इस दंगल में रेलवे, बीएसएफ व पुलिस के पहलवान भी पहुंचे।

उल्लावास गांव के सरपंच सतबीर ने बताया कि इस दंगल का आयोजन स्वर्गीय चौधरी  धर्मबीर उल्लावास ने सन् 1998 शुरू करवाया था, जो आज तक लगातार किया जा रहा है। सतबीर सरपंच और राजबीर पहलवान समेत सभी ग्रामवासी 15 अगस्त को दंगल करवाते हैं। यह कुश्ती दंगल 2 बजे से शुरू हुआ और शाम को 7 बजे तक चलता रहा। इस बीच करीब 500 छोटी-बड़ी कुश्तियां करवाई गई। इन कुश्तियों में कई राज्यों के बड़े पहलवान भी पहुंचे।

जीतने वाले पहलवानों को लाखों रुपये के ईनाम दिए गए। सतबीर सरपंच ने बताया कि इस कुश्ती दंगल के पीछे स्वर्गीय चौधरी धर्मबीर उल्लावास का मकसद था कि हरियाणा के कुश्ती पहलवानों की प्रतिभाओं को निखारा जाये, ताकि हरियाणा के पहलवान देश और दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन कर सके। दंगल में सबसे बड़ी कुश्ती पहलवान अजय गुर्जर लाखूवास और पहलवान उमेश मथुरा के बीच हुई। यह कुश्ती 71 हजार की थी। इस कुश्ती पर दंगल प्रेमियों ने पहलवानों के दाव पेंच को देखते हुए कुश्ती की बोली बढ़ाई। यह कुश्ती डेढ़ लाख तक पहुंच गई थी। इस कुश्ती का कुल वक्त 15 मिनट रहा, लेकिन यह कुश्ती बराबरी पर खत्म हुई। दूसरी बड़ी कुश्ती अभिषेक पहलवान घाटा और ललित पहलवान के बीच हुई, जो कि 51 हजार की इनामी कुश्ती थी। इसका भी समय 10 मिनट था। जिसको अभिषेक पहलवान घटा ने अपने विरोधी पहलवान ललित को चारों खाने चित कर कुश्ती को जीत लिया

तीसरी बड़ी कुश्ती पहलवान ललित उल्लावास और मनोज पहलवान यूपी के बीच हुई इस कुश्ती पर 31 हजार ईनाम था। जिसको महज 1 मिनट में ही ललित पहलवान उल्लावास ने अपने नाम कर लिया। मौके पर सोहना विधानसभा से सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े  नेताओं ने पहलवानों की हौसला अफजाई की ओर भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे।