Gurugram News : हनुमान जन्मोत्सव पर घरों, मंदिरों में हुए सुंदरकांड पाठ, लगे भंडारे

0
97
On Hanuman Jayanti, Sundarkand Paath was done in homes and temples, Bhandara was organized
  • शनिवार को जिलाभर में रही हनुमान जन्मोत्सव की धूम

(Gurugram News) गुरुग्राम। शनिवार को जिलाभर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। एक दिन पहले ही मंदिरों को भव्यता से सजाया गया। रंग-बिरंगी लाइट्स से मंदिर जगमग रहे। मंदिरों और घरों में सुंदरकांड के पाठ हुए। सरहौल स्थित हनुमान मंदिर समेत अनेक मंदिरों में व सार्वजनिक स्थानों पर भंडारे आयोजित किए गए।
हनुमान जयंती के अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन किए गए। मंदिरों में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ तो अनेक जगहों पर भंडारे भी लगाए गए। भक्तों ने हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रसाद वितरण किया। चैत्र पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।

इस वर्ष का हनुमान जन्मोत्सव विशेष है, क्योंकि इस दिन कई शुभ ग्रहों का योग बना है। इसी बीच भद्रा के साया में बजरंगबली की पूजा की गई। मान्यता है कि इस दिन पवनपुत्र हनुमान की विधिवत पूजा करने से साधकों को रोग, दोष और भय से मुक्ति मिलती है। साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। हिंदू धर्म में हनुमान जन्मोत्सव का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्मदिन मनाया जाता है। हनुमान जी के जन्मोत्सव पर जिला में अनेक स्थानों पर भंडारे आयोजित किए गए। इन भंडारों में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। हर छोटे-बड़े मंदिर में भंडारों का आयोजन किया गया।

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर किया हवन यज्ञ

अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल द्वारा अपने कैंप कार्यालय अतुल कटारिया चौक स्थित सिद्ध पीठ हनुमान मन्दिर पर हवन यज्ञ करके प्रसाद वितरण किया गया। शनिवार सुबह कटारिया चौक हनुमान मन्दिर प्रांगण में पंडित विनोद शास्त्री ने मंत्रोच्चार कर विधि विधान से हवन यज्ञ को संपन्न कराया। हवन पूजन उपरांत भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल के प्रभारी राजीव मित्तल, समग्र हिंदू सेवा संघ के अध्यक्ष ब्रहम प्रकाश कौशिक, कृष्ण भारद्वाज, शरद सोलंकी, मंजीत कटारिया, ब्रजेश सिंह, करण साहू, सोनू हिंदुस्तानी, अशोक गौतम, हरि गोयल तलवाडिया, तरुण यादव समेत कई धर्म प्रेमी मौजूद रहे।

Gurugram News : मनोहर लाल का ग्लोबल सिटी का सपना सीएम नायब सैनी कर रहे हैं पूरा: सरपंच सुंदर लाल यादव