Gurugram News : पंकज डावर बने पंजाबी बिरादरी महासंगठन गुरुग्राम के वरिष्ठ संरक्षक

0
59
Om Prakash Kathuria was made the head of the general organization
गुरुग्राम में पंजाबी बिरादरी महासंगठन के वरिष्ठ संरक्षक पंकज डावर व प्रधान ओमप्रकाश कथूरिया का स्वागत करते वरिष्ठ पदाधिकारी।
  • ओमप्रकाश कथूरिया को बनाया गया महासंगठन का प्रधान
  • इस जिम्मेदारी के लिए महासंगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का जताया आभार

(Gurugram News) गुरुग्राम। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था पंजाबी बिरादरी महासंगठन में समाजसेवी पंकज डावर को वरिष्ठ संरक्षण बनाया गया है। उनकी समाज के प्रति सकारात्मक व समाज की सेवा को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई। पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान रहे बोधराज सीकरी अब संगठन के चेयरमैन बनाए गए हैं। समाजसेवी ओमप्रकाश कथूरिया को प्रधान चुनाव गया है।

पंजाबी समाज को एकजुट करने में इस महासंगठन ने अहम भूमिका निभाई है

वरिष्ठ संरक्षक का दायित्व व जिम्मेदारी देने के लिए पंकज डावर ने संस्था के सभी वरिष्ठ पदाकारियों, समाज के वरिष्ठजनों का आभार जताते हुए आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि पंजाबी बिरादरी महासंगठन गुरुग्राम ही नहीं, हरियाणा के स्तर पर काम करता है। पंजाबी समाज को एकजुट करने में इस महासंगठन ने अहम भूमिका निभाई है। इसके संस्थापक प्रधान रहे बोधराज सीकरी ने सभी वरिष्ठजनों के साथ मिलकर पंजाबी बिरादरी महासंगठन ना केवल खड़ा किया, बल्कि उन्होंने इसे मजबूत भी बनाया।

पंकज डावर ने कहा कि किसी भी संगठन का अहम दायित्व समाज की सेवा ही होता है। वे यह विश्वास दिलाते हैं कि वरिष्ठ संरक्षण की जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करते हुए समाज के लिए वे मजबूती से काम करेंगे। महासंगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मयोगी समाज पंजाबी समाज ने खुद को स्थापित किया है। बंटवारे के बाद अनेक यातनाएं झेलकर पंजाबी समाज जहां भी पहुंचा, वहीं पर पुरुषार्थ से खुद को मजबूत बनाए।

हर छोटे से छोटा काम किया। कोई शर्म, झिझक नहीं की। हर बड़े-बुजुर्ग ने अपनी आने वाली पीढिय़ों को पुरुषार्थ का ही पाठ पढ़ाया। इसलिए आज पंजाबी समाज हर क्षेत्र में अपना अहम स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि बड़ों और बुजुर्गों की प्रेरणा लेते हुए हम सब मिलकर पंजाबी बिरादरी महासंगठन को तो आगे लेकर जाएंगे, साथ ही समाज में एक मिसाल पेश करेंगे। पंकज डावर ने कहा कि संस्था के चेयरमैन बोधराज सीकरी, प्रधान ओमप्रकाश कथूरिया जैसे समाज के अग्रणी महानुभावों के अनुभवों से सीख लेते हुए हम काम करेंगे। उनका मार्गदर्शन ही समाज में हर किसी को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करता है।

Gurugram News : कार्यकर्ताओं की बदौलत ही हमने तीसरी बार सरकार बनाई: मोहन लाल बड़ौली