Gurugram News : समाधान शिविरों में शिकायतों का शीघ्रता से निपटारा करें अधिकारी: हितेश मीणा

0
201
Officers should resolve complaints quickly in Samadhan Camps Hitesh Meena
गुरुग्राम में समाधान शिविर में समस्याएं सुनते एडीसी हितेश कुमार मीणा।
  • समाधान शिविरों में शिकायतों का शीघ्रता से निपटारा करें अधिकारी: हितेश मीणा
  • समाधान शिविर में एडीसी हितेश कुमार मीणा ने सुनी शिकायतें

(Gurugram News) गुरुग्राम। समाधान शिविर की श्रृंखला में शुक्रवार को एडीसी हितेश कुमार मीणा ने लघु सचिवालय सभागार में समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की शिकायतें सुनी। एडीसी ने समाधान शिविर में आई शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए गए।एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि अधिकारी समाधान शिविरों में आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें।

इनमें प्रमुख तौर पर प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन का पंजीकरण, लोकल बॉडी का नो ड्यूज सर्टिफिकेट, म्युनिसिपल कमेटी से नक्शा अनुमोदन, बिजली-सिंचाई-सार्वजनिक स्वास्थ्य, समाज कल्याण पेंशन तथा अपराध की शिकायतें और राशन कार्ड को शामिल किया गया है। इनसे संबंधित हर प्रकार की शिकायतों के समाधान के लिए समाधान शिविर में संपर्क किया जा सकता है। मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा निरंतर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों की निगरानी की जा रही है। एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस पर जिला मुख्यालय के साथ-साथ नगर निगम कार्यालय एवं उपमंडल मुख्यालय पर सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इस अवसर पर संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

Gurugram News : पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से देश को अपूर्णीय क्षति: एचपी यादव