Gurugram News : गुडगांव विधानसभा से पंचायती उम्मीदवार बने नवीन गोयल

0
340
Naveen Goyal became Panchayat candidate from Gurgaon Assembly
गुरुग्राम में लोगों के साथ बैठक करके चुनावी रणनीति पर बात करते नवीन गोयल।

(Gurugram News) गुरुग्राम। गुडगांव विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट नहीं देने की सूरत में वरिष्ठ नेता नवीन गोयल समाज के आम और खास लोगों के आह्वान पर 36 बिरादरी के पंचायती उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। यह घोषणा करने के बाद चुनावी रणनीति बैठक बुुलाई गई। बैठक में हजारों लोगों ने शिरकत की। चुनाव लडऩे की रणनीति को लेकर मौजिज लोगों ने अपनी राय दी।

चुनावी रणनीति को लेकर शहर के लोगों की बैठक में मजबूती से चुनाव लडऩे की निर्णय

बैठक में नवीन गोयल ने कहा कि वे 36 बिरादरी के पंचायती उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करेंगे। उन्होंने गुरुग्राम की जनता से आह्वान किया कि हमें नामांकन को ऐतिहासिक बनाना है। नामांकन जुलूस में गुरुग्राम से 25000 लोगों की भागीदारी रहेगी। उन्होंने बैठक में दो नारे भी दिए। पहला नारा-गुडगांव मांगे नवीन गोयल व दूसरा नारा-लड़ेंगे भी, जीतेंगे भी। उन्होंने हजारों गुरुग्रामवासियों की मौजूदगी में कहा कि जिंदगी में हक मांगने से नहीं लडऩे, छीनने से मिलते हैं। स्वामी विवेकानंद जी की प्रेरणा को सांझा करते हुए नवीन गोयल ने कहा कि-उठो, जागो, तब तक लगे रहो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो।

हमें मजबूत बूथ प्लानिंग करनी है: डा. डी.पी. गोयल

डा. डी.पी. गोयल ने कहा कि गुडगांव विधानसभा के बूथों की हमें मजबूत प्लानिंग बेहतरी से करनी है। बूथ ऐसा हो कि लोग देखकर कहें कि जीत तो नवीन गोयल की ही होनी है और सबका वोट नवीन के लिए डले। नवीन गोयल की ओर से पंचायती उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडऩे के संदर्भ में बुलाई गई बैठक में शहर के मौजिज लोगों का उन्हें समर्थन मिला। बैठक में उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी जगन्नाथ मंगला, सुंदरदास अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर, वरिष्ठ साहित्यकार मदन साहनी, समाजसेवी पीसी जैन, आशा गगन गोयल, सेन समाज से रमेश सेन, लाफ्टर क्लब से सुभाष तायल, शेरा शर्मा, अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महासंगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा शर्मा जांगिड़, एडवोकेट अभय जैन, विजय अग्रवाल, आरबी सिंगला, जगगी प्रधान, सुरेश सेठी, प्रदीप तनेजा, प्रद्युम्न जांघू, डा. अर्जुन वशिष्ठ, गजेंद्र गुप्ता, धमार्नी जी, समता सिंगला, मनोज गर्ग, पवन, राजकुमार, मनीष, आरपी सिंह चौहान, राजेश गुलिया, गोविंद लाल आहुजा, सोमानंद समेत अनेक लोगों ने नवीन गोयल को ऐतिहासिक वोटों से जीत दिलाने के लिए गुरुग्राम का आह्वान किया।