(Gurugram News) गुरुग्राम। वजीराबाद मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष पवन यादव ने गांव वजीराबाद के बड़े बुजुर्गों और नौजवान साथियों के साथ पार्टी कार्यालय गुरु कमल पर जाकर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव का आभार जताया। उन्होंने विधायक मुकेश शर्मा के आवास पर पहुंचकर भी पुष्प गुच्छ देकर विधायक का धन्यवाद किया। मंडल अध्यक्ष पवन यादव ने दोनों नेताओं सहित अन्य पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा कराया।
नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष पवन यादव ने जिला अध्यक्ष कमल यादव व विधायक मुकेश शर्मा का आभार जताया
पवन यादव ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताकर जिम्मेदारी दी है। वह उसे कार्यकर्ताओं के सहयोग और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली, जिला अध्यक्ष कमल यादव के योग्य मार्गदर्शन में पूरी ईमानदारी से निभाने को अग्रसर होंगे। पवन यादव ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को संगठित करना ही उनका लक्ष्य रहेगा। पवन यादव ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए वह पूरी टीम के साथ ईमानदारी और निष्ठा से काम करेंगे।
इस मौके पर गांव वजीराबाद से ईश्वर सिंह थानेदार, महेंद्र सिंह, जिले सिंह, रवीन्द्र यादव, रामनाथ, बलजीत यादव, अजीत यादव, मनीष यादव, नवीन यादव, हरीश यादव, महेंद्र यादव, सज्जन सिंह, राजपाल यादव, देवेन्द्र यादव, विजय शर्मा, तरुण यादव, शुभम अरोरा, अरुण, अजीत यादव, अमित, गौरव यादव, शुभम, सौरव यादव और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : प्रॉपर्टी सील होने से पहले टैक्स जमा कराए बकाएदार, आठ पर हो चुकी कार्रवाई – आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स