- प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों व उद्योगपतियों से मुलाकात कर सुनी क्षेत्र की शिकायत
(Gurugram News) गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शुक्रवार को सेक्टर-37 औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 व फेज-2 का दौरा किया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। यहां पर प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) के पदाधिकारियों व अन्य उद्योगपतियों से मुलाकात के दौरान निगमायुक्त ने क्षेत्र की शिकायतें सुनकर जल्द समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
बैठक में पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी व अन्य सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याएं निगमायुक्त के समक्ष रखी
बैठक में पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी व अन्य सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याएं निगमायुक्त के समक्ष रखी। इनमें मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्र में सीवर ओवरफ्लो की समस्या, ड्रेनेज सिस्टम का अभाव, हार्वेस्टिंग सिस्टम, स्ट्रीट लाईट, सफाई व्यवस्था, सीवर, पानी, सडक़ जैसी बुनियादी सुविधाओं, अतिक्रमण, फुटपाथ, प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सहित अन्य मुद्दे शामिल थे। उन्होंने निगमायुक्त को विस्तारपूर्वक इन समस्याओं के बारे में अवगत कराया।
निगमायुक्त ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। मौके पर ही उपस्थित संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार व सहायक अभियंता नईम हुसैन से कहा कि वे क्षेत्र में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का जल्द समाधान सुनिश्चित कराएं। क्षेत्र में नए हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की दिशा में भी प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी, ताकि बरसात के दौरान ज्यादा से ज्यादा पानी जमीन में डाला जा सके। प्रॉपर्टी टैक्स डाटा संबंधी त्रुटियों के समाधान के लिए उन्होंने जोनल टैक्सेशन अधिकारी पंकज कुमार से कहा कि वे पीएफटीआई के सहयोग से क्षेत्र में विशेष कैंप का आयोजन करें। यह सुनिश्चित करें कि कैंप में आने वाली शिकायतें मौके पर ही दुरुस्त हों।
इस मौके पर पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी, वाइस चेयरमैन डॉ. एसपी अग्रवाल, गुरुग्राम अध्यक्ष पीके गुप्ता, उद्योगपति वीपी बजाज, पीएफटीआई के निदेशक एडवोकेट आर एल शर्मा, महासचिव राकेश बत्रा, खजांची अमन गुप्ता, डीपी गौड़, हरिकिशन गोयल, मुनिष गुप्ता, विनोद अग्रवाल, डॉ. केके अग्रवाल, विनोद गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार, संतराम शर्मा, विनोद गुप्ता, सुशांत कपूर व जेके बाटा सहित अन्य उद्योगपति शामिल थे।
Gurugram News : समाधान शिविर में शिकायतों पर निगमायुक्त ने की सुनवाई