Gurugram News : समाधान शिविर में शिकायतों पर निगमायुक्त ने की सुनवाई

0
135
Municipal Commissioner heard the complaints in Samadhan Camp
गुरुग्राम नगर निगम में समाधान शिविर में शिकायतें सुनते निगमायुक्त।
  • सीवरेज व एनफोर्समेंट संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देेश

(Gurugram News) गुरुग्राम। समाधान शिविर में शुक्रवार को निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने 13 शिकायतों की सुनवाई की। अधिकारियों से कहा कि वे सीवरेज व एनफोर्समेंट से जुड़ी शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इसके साथ ही समाधान शिविर में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा से जुड़ी शिकायतों का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित कराया जा रहा है, ताकि नागरिकों को बेवजह चक्कर काटने ना पड़ें।

निगमायुक्त ने कहा कि हमारा उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है तथा इसके लिए पूरी गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिन शिकायतों के समाधान में समय लगना है, वहां पर तुरंत ही अंतरिम राहत की व्यवस्था करें तथा एस्टीमेट व टेंडर आदि की प्रक्रिया निर्धारित समयसीमा में पूरी कराएं।

वहीं एनफोर्समेंट विंग से जुड़ी शिकायतों के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे मौका निरीक्षण करके नोटिस आदि की प्रक्रिया पूरी करते हुए अतिक्रमण व अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।न्यू पालम विहार से आए नागरिकों की शिकायत सुनने के दौरान निगमायुक्त ने मौके पर ही उपस्थित कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता, जोनल टेक्सेशन अधिकारी तथा प्लानिंग विंग के अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्र का संयुक्त दौरा करें तथा उस दौरान क्षेत्र के सक्रिय नागरिकों को भी इसमें शामिल करें।

Gurugram News : सावित्री बाई फुले द्वारा जलायी गयी ज्योति आज के समय में और अधिक प्रासंगिक: राव नरबीर सिंह