Gurugram news : निगमायुक्त ने समाधान शिविर में शिकायतों का त्वरित निदान करने के दिए निर्देश

0
172
Municipal Commissioner gave instructions for quick resolution of complaints in the resolution camp.
नगर निगम में शिकायतें सुनते निगमायुक्त।
  • शिविर में आई आठ जन शिकायतों की सुनवाई के दौरान दिए अधिकारियों को निर्देश

(Gurugram news) गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि निगम क्षेत्र में सीवरेज ओवरफ्लो तथा ब्लॉकेज से संबंधित शिकायतों का त्वरित निदान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके तहत सभी अभियंता उनके क्षेत्रों में आने वाली शिकायतों पर प्राथमिकता से कार्रवाई करें।

यह निर्देश निगमायुक्त ने मंगलवार को निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में जन शिकायतों की सुनवाई के दौरान अधिकारियों को दिए। मंगलवार को समाधान शिविर में निगमायुक्त के समक्ष 8 शिकायतकर्ता पहुंचे। इन शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनकर निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़ी शिकायतों का मौके पर ही संबंधित जोनल टैक्सेशन अधिकारियों के माध्यम से समाधान सुनिश्चित कराया।

हरियाणा सरकार की नई पहल के तहत 22 अक्तुबर से प्रत्येक कार्य दिवस लगातार आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में नगर निगम गुरुग्राम के पास आई 498 शिकायतों का निदान किया जा चुका है। इनमें जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र से संबंधित चार, बिल्डिंग प्लान से संबंधित चार, सीएंडडी वेस्ट से संबंधित छह, डॉग लाइसेंस से संबंधित एक, एनफोर्समैंट से संबंधित 23, कचरे से संबंधित 38, स्वास्थ्य से संबंधित एक, हॉर्टिकल्चर से संबंधित 20, विवाह पंजीकरण संबंधी एक, ओसी संबंधी एक, एनयूएलएम संबंधी एक, प्रॉपर्टी आईडी संबंधी 237, सडक़ संबंधी 16, सीवरेज संबंधी 76, स्ट्रॉम वाटर ड्रेन संबंधी तीन, स्ट्रे कैटल संबंधी दो, स्ट्रीट लाईट संबंधी 14, अवैध निर्माण संबंधी 13, वाटर एवं सीवरेज कनेक्शन संबंधी छह, जलभराव संबंधी छह तथा पेयजल आपूर्ति संबंधी 25 शिकायतें शामिल हैं।

Gurugram News : पर्यावरण मंत्री ने नए साल में पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत पंच प्रण संकल्प का किया आह्वान