(Gurugram News) गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शुक्रवार को अधिकारियों की टीम के साथ सेक्टर-39 का दौरा किया। उन्होंने सेक्टर में चल रहे सीवरेज और सडक़ निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
निगमायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करें तथा सीवरेज लाइन डालते समय लेवल का ध्यान जरूर रखें। उन्होंने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के साथ ही नियमित कूड़ा उठाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त को अपने सेक्टर में देखकर वहां के स्थानीय निवासियों ने भी सेक्टर की कुछ समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। निगमायुक्त ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
निगमायुक्त ने सेक्टर-39 में नवनिर्मित विश्व शांति केंद्र का भी अवलोकन किया तथा आचार्य लोकेश मुनि से मुलाकात की। बातचीत के दौरान आचार्य ने बताया कि अगले माह विश्व शांति केंद्र का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें कई प्रसिद्ध संत व गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। निगमायुक्त ने आचार्य लोकेश मुनि से आग्रह किया कि वे इस समारोह को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाएं। इस पर आचार्य ने कहा कि विश्व शांति केन्द्र सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान को गति देगा। निगमायुक्त ने इस पहल को बढ़ावा देने के आयोजकों से आग्रह किया। इस मौके पर निगमायुक्त के साथ संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव, कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, सहायक अभियंता कुलदीप यादव, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हर्ष चावला सहित अन्य अधिकारीगण शामिल थे।
Panipat News : अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया, बोलियों से रूबरू कराया