(Gurugram News) गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने ओम नगर में बनाए गए अंबेडकर भवन का शनिवार को उद्घाटन किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। यह भवन 65 लाख रुपये के बजट से बनाया गया है। क्षेत्र में इस भवन को लेकर लोगों द्वारा मांग की जा रही थी। लोगों को घरेलू कार्यक्रमों को करने में भी समस्या थी।
भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक के साथ नगर निगम गुरुग्राम के जॉइंट कमिश्नर प्रदीप कुमार, महेंद्र सिंह, रिटायर्ड डीएसओ परसराम, राव भोपाल सिंह, पूर्व पार्षद महेश, महेश सारवान, बिहारीलाल, ओमप्रकाश चौहान, सुरेश कुमार, ज्ञानचंद, राजबीर, प्रेमलता, सुमन व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछले पौने 10 साल में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। हरियाणा की धरती से अनेकों हाइवे बनाए गए हैं। गुरुग्राम में एक्सप्रेस-वे बनाए गए हैं।
कालोनियों में जर्जर हो चुकी धर्मशालाओं का जीर्णोद्धार किया गया है। चौपालों का जीर्णोद्धार किया गया है। सामुदायिक केंद्र बनाए गए हैं। यह सब आम व गरीब आदमी की जरूरतों को पूरा भी कर रहे हैं।
अपने परिवार में होने वाले विवाह-शादी के कार्यक्रमों को लेकर लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सरकार ने हर वर्ग की इस तकलीफ को समझा। पुरानी व जर्जर धर्मशालाओं, चौपालों को नया बनाकर सौगात दी है।
जो नहीं बन पाई हैं, उन पर भी काम चल रहा है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि देश और प्रदेश का समुचित विकास भाजपा सरकार में हुआ है। यही कारण है कि देश में तीसरी बार मोदी सरकार देश की जनता ने चुनी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बहुत आगे लाकर खड़ा कर दिया है। देश का सम्मान बढ़ाने में हर मंच पर वे कामयाब रहे हैं। विदेशों में जाकर भारतीयों के बीच जाकर जिस आत्मीयता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलते हैं, पहले किसी ने ऐसा नहीं किया। अपने लोगों की कोई सुध नहीं ली। इसलिए वे दुनिया में लोकप्रिय प्रधानमंत्री बन गए हैं।
विधायक सुधीर ङ्क्षसगला ने कहा कि हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास के मामले में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से लोगों को रोज नई सौगात दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों को हरियाणा रोडवेज की बसों में एक साल में 1000 किलोमीटर मुफ्त सफर का तोहफा देकर उन्हें बड़ी राहत दी है। ऐसे ही अन्य कई योजनाएं शुरू की गई हैं।